Pages

My Editorials - Dr Sharad Singh

Friday, June 12, 2020

महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला निर्णय - डॉ. (सुश्री) शरद सिंह, दैनिक जागरण में प्रकाशित

Dainik Jagaran, Views of Dr (Miss) Sharad Singh, 12.06.2020 
आश्चर्य होता है  कि जनहित में सोचने वाली सरकार को ऐसी सलाहें कौन देता है  कि शराब बिक्री केंद्रों पर  महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी जाए ?🤔?    
     पहले सरकार ने ताबड़तोड़ शराब की दुकानें खुलवाईं और अब उन शराब बिक्री केंद्रों में महिलाओं की ड्यूटी लगाई जा रही है। 😲😥
🚩'दैनिक जागरण' को हार्दिक धन्यवाद जिसने पहल करते हुए इस अति संवेदनशील मुद्दे पर प्रतिक्रियाएं प्रकाशित की हैं। इस मुद्दे पर सभी को राजनीतिक विचारों से ऊपर उठकर विचार करना चाहिए। स्वयं सरकार को भी महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को ध्यान में रखते हुए अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए।🚩
-----------------------------
-----------------------------
शराब बिक्री केंद्रों में  महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने  के संबंध में आज 12.06.2020 को 'दैनिक जागरण' में प्रकाशित  मेरे विचार ...

महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला निर्णय
- डॉ. (सुश्री) शरद सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार एवं कॉलमिस्ट
       यह एक दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है। कोरोना संक्रमण  के चलते शराब की दुकानें खोली ही नहीं जानी चाहिए थीं क्योंकि इनमें सुरक्षा नियमों की अनदेखी होने और साथ ही शारीरिक डिस्टेंसिंग का पालन होने की संभावना कम है, जिसके उदाहरण सामने भी आते जा रहे हैं। अब  शासकीय कर्मचारियों से, बल्कि उस पर अब शराब बिक्री केंद्रों में महिलाओं की ड्यूटी लगा कर उनसे शराब बिक्री करवाना उचित नहीं है । महिला बाल विकास जैसे विभागों से कर्मचारियों को बुलाकर, जिनकी ड्यूटी में इस तरह का कोई भी कार्य शामिल नहीं है, उनसे भी शराब केंद्रों पर शराब की बिक्री कराना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है। यह निर्णय महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान  को ठेस पहुंचाने वाला है। अपने इस निर्णय पर  प्रशासन को पुनर्विचार करना चाहिए।
-------------------------
#DrSharadSingh
#miss_sharad
#DainikJagaran #दैनिकजागरण #शराब_बिक्री_केन्द्र #महिला_कर्मचारियों_की_ड्यूटी

No comments:

Post a Comment