Pages

My Editorials - Dr Sharad Singh

Sunday, April 3, 2022

डॉ (सुश्री) शरद सिंह द्वारा रेल यात्रियों की जल सेवा

भयावह कोरोनाकाल के बाद 02 अप्रैल 22 को एक बार फिर श्रीराम सेवा समिति सागर द्वारा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर निशुल्क पेयजल व्यवस्था का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर मैं भी एक सेवादार के रूप में वहां उपस्थित हुई। मैंने अपने विचार रखें तथा रेल यात्रियों की जल सेवा की। आज जब पीने का पानी बोतलों में बंद करके 15 से ₹20 तक की कीमत में बेचा जाता है ऐसी स्थिति में घड़े का शुद्ध शीतल जल निशुल्क उपलब्ध कराकर यात्रियों को विशेष सुविधा प्रदान की जाती है। विगत 24 वर्षों से चली आ रही परंपरा लगभग दो वर्ष के व्यवधान के बाद एक बार फिर आरंभ हो गई है । अब लगभग ढाई महीने चौबीसों घंटे निरंतर जल सेवा का कार्य चलता रहेगा। 
      आज शुभारंभ के अवसर पर गांधीवादी चिंतक श्री रघु ठाकुर जी समाजसेवी श्री राजेंद्र यादव जी पूर्व महापौर सुश्री मनोरमा गौर सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे श्री राम सेवा समिति के युवा, कर्मठ अध्यक्ष भाई  श्री विनोद तिवारी ने सभी का स्वागत किया तथा निरंतर सेवा कार्य का आह्वान किया। इस दौरान हमने जिन अपनों को खोया उनके लिए श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। उनकी कमी सभी को महसूस हो रही थी। किंतु स्वर पीड़ा से सेवाकार्य अधिक बड़ा होता है अतः हम सभी उत्साह से सेवा कार्य में जुटे रहे। - डॉ (सुश्री) शरद सिंह
#जलसेवा 
#श्रीरामसेवासमिति 
#SagarRailwayStation
#डॉसुश्रीशरदसिंह 
#DrMissSharadSingh

No comments:

Post a Comment