Pages

My Editorials - Dr Sharad Singh

Tuesday, November 28, 2023

हमें उन सभी लोगों को याद रखना चाहिए जिन्होंने देश के प्रति अपना अवदान दिया है। - डॉ (सुश्री) शरद सिंह, मुख्य अतिथि

" हमें उन सभी लोगों को याद रखना चाहिए जिन्होंने देश के प्रति अपना अवदान दिया है।" मुख्य अतिथि के रूप में मैंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा।
   अवसर था, 27.11.2023 को प्रगतिशील लेखक संघ द्वारा आयोजित समारोह में स्थानीय कवि श्री महेन्द्र खरे जी के काव्य संग्रह "भारत के महापुरुष एवं देशभक्ति गीत" के लोकार्पण का। 
      अध्यक्ष थे प्रगतिशील लेखक संघ की सागर इकाई के अध्यक्ष श्री टीकाराम त्रिपाठी जी विशिष्ट अतिथि  थे सागर कायस्थ महासभा के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव जी एवं गांधीवादी चिंतक श्री शुकदेव तिवारी जी। पुस्तक पर समीक्षात्मक आलेख का वाचन किया श्री आर पी मलैया जी तथा मनोज श्रीवास्तव जी ने। प्रगतिशील लेखक संघ की सागर इकाई के सचिव एड. पेट्रिस फुसकेले ने स्वागत भाषण दिया। संचालक थे डॉ सतीश पांडेय जी तथा संयोजक थे श्री मुकेश तिवारी। 
    लोकार्पण समारोह में कवि श्री वीरेंद्र प्रधान जी, श्री आशीष ज्योतिषी, श्री बसंत श्रीवास्तव आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
  श्रीसरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय के सभागार में आयोजित इस समारोह की साझा कर रही हूं समारोह की कुछ तस्वीरें 😊
#डॉसुश्रीशरदसिंह #drmisssharadsingh #chiefguest #मुख्यअतिथि #पुस्तकलोकार्पण #पुस्तकविमोचन #bookrelease #booklaunch 

No comments:

Post a Comment