Pages

My Editorials - Dr Sharad Singh

Sunday, September 15, 2024

डॉ (सुश्री) शरद सिंह आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला में बतौर अतिथि

डॉ (सुश्री) शरद सिंह आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला में बतौर अतिथि

"आज के माहौल में लड़कियों और महिलाओं को आत्मरक्षा के तरीके सीखना जरूरी है। इस दिशा में शस्त्र कला प्रशिक्षण एवं व्यक्तित्व कार्यशाला द्वारा महिलाओं और लड़कियों को लाठी, तलवारबाजी और कराटे सिखाया जाना एक महत्वपूर्ण शुरुआत है। इससे महिलाओं और बच्चियों में आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।" - कल, 14.09. 2024 को मैंने अपने उद्बोधन में कहा। अवसर था समष्टि वेलफेयर फाउंडेशन एवं सिद्धत्व संस्था द्वारा लाठी एसोसिएशन के सहयोग से संचालित की जा रही शस्त्र कला प्रशिक्षण एवं व्यक्तित्व कार्यशाला का सत्र।  सिटी स्टेडियम में आयोजित की जा रही इस कार्यशाला के सत्र में बतौर अतिथि डॉ (सुश्री) शरद सिंह अर्थात मेरे साथ उल्लेखनीय उपस्थित थी सांसद श्रीमती लता वानखेडे, रीजनल डायरेक्टर हेल्थ डिपार्मेंट डॉ ज्योति चौहान तथा अंत्योदय समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौबे की। इस अवसर पर सांसद श्रीमती लता वानखेडे जी ने कहा कि इस तरह कि आत्मरक्षा कलाओं को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए और इस दिशा वे भी प्रयास करेंगी।
     आयोजनकर्ता डॉ. निवेदिता रत्नाकर, दीपा तिवारी (विधि विशेषज्ञ) एवं डॉ. श्वेता नेमा इस आयोजन के लिए प्रशंसा एवं धन्यवाद की पात्र हैं। 
     हार्दिक आभार एडवोकेट एवं समाजसेवी दीपा तिवारी जी का जिन्होंने मुझे इस आयोजन में आमंत्रित किया 🙏
#डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh #आत्मरक्षा #आत्मविश्वास #selfconfidence #selfdefense #womensefty

No comments:

Post a Comment