दैनिक 'नयादौर' में मेरा कॉलम शून्यकाल - देवी लक्ष्मी प्रतीक हैं स्वस्थ पर्यावरण की
- डॉ. (सुश्री) शरद सिंह
धन की देवी लक्ष्मी कमल के फूल पर विराजमान हैं। क्या कभी सोचा है कि वे धन की देवी हैं, सोना, चांदी, हीरे आदि से परिपूर्ण हैं, फिर वे स्वर्ण सिंहासन पर क्यों नहीं विराजमान हैं? देवी लक्ष्मी किसी जलाशय में खिले कमल के फूल पर बैठी या खड़ी दिखाई देती हैं, यानी ऐसे पानी में जो बहता न हो। कमल के फूल पर विराजमान देवी लक्ष्मी के एक हाथ में भी स्वर्ण कमल नहीं, बल्कि प्राकृतिक कमल का फूल रहता है। क्या कभी सोचा है कि ऐसा क्यों? क्योंकि देवी लक्ष्मी स्वयं स्वस्थ पर्यावरण का प्रतीक हैं। कैसे? आइए देखें-
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद।
श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नमः॥
अर्थात देवी श्रीलक्ष्मी जो कमल पर विराजमान हैं और जिनके स्मरण से आशीर्वाद की प्राप्ति होती है, उन्हें नमन है।
पद्मानने पद्मिनी पद्मपत्रे पद्मप्रिये
पद्मदलायताक्षि विश्वप्रिये विश्वमनोनुकूले।।
त्वत्पादपद्मं मयि सन्निधस्त्व।।
- अर्थात हे लक्ष्मी देवी,आप कमलमुखी, कमलपुष्प पर विराजमान, कमल दल के समान नेत्रों वाली कमल पुष्पों को पसंद करने वाली हैं। सृष्टि के सभी जीव आपकी कृपा की कामना करते हैं,आप सबको मनोनुकूल फल देने वाली हैं। आपके चरण सदैव मेरे हृदय में स्थित हों।
जी हां, हम सभी उन देवी लक्ष्मी को नमन करते हैं और उनसे समृद्धि की आकांक्षा रखते हैं जो स्वयं कमल के पुष्प पर विराजमान रहती हैं। हम दीपावली पर देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं, उनसे प्रार्थना करते हैं और उन्हें अपने घरों में आने और रहने के लिए आमंत्रित करते हैं। हम देवी लक्ष्मी से अपने और अपने परिवार के लिए धन और समृद्धि मांगते हैं। हम जानते हैं कि देवी लक्ष्मी धन की देवी हैं। लेकिन वास्तव में, वे घर आकर मांगने वाले के हाथों में सोने और चांदी के सिक्के नहीं रखती हैं, बल्कि मांगने वाले को धन कमाने में सक्षम बनने के लिए एक वातावरण प्रदान करती हैं। इसे समझने के लिए, इस प्रार्थना का भावार्थ देखें - “हे अग्नि, आप देवी लक्ष्मी का आह्वान करें, जो सोने की तरह चमकती हैं, पीले रंग की हैं, सोने और चांदी की माला पहनती हैं, चंद्रमा की तरह खिलती हैं, धन की अवतार हैं। हे अग्नि! मेरे लिए उस अमोघ लक्ष्मी का आह्वान करें, जिनकी कृपा से मैं धन, पशुधन, घोड़े और मनुष्यों को जीतूंगा। मैं श्री का आह्वान करता हूं, जिनके आगे घोड़ों की पंक्ति है, बीच में रथों की श्रृंखला है, जो हाथियों की तुरही से जागृत होती हैं, जो दिव्य तेजोमय हैं। वह दिव्य लक्ष्मी मुझे अनुग्रहित करें। मैं उस श्री का आह्वान करता हूं जो परम आनंद की अवतार हैं; जिनके मुख पर मधुर मुस्कान है; जिनकी चमक चमकते हुए सोने के समान है; जो क्षीरसागर से भीगी हुई हैं, जो तेज से प्रज्वलित हैं और सभी कामनाओं की पूर्ति की स्वरूप हैं; जो अपने भक्तों की इच्छा को संतुष्ट करती हैं; जो कमल पर विराजमान हैं और कमल के समान सुन्दर हैं।
“मैं इस संसार में उस लक्ष्मी का आश्रय लेता हूँ, जो चन्द्रमा के समान सुन्दर हैं, जो तेज से चमकती हैं, जो यश से प्रकाशित हैं, जो देवताओं द्वारा पूजित हैं, जो अत्यन्त उदार हैं और कमल के समान भव्य हैं। मेरे दुर्भाग्य नष्ट हों। हे सूर्य के समान तेजस्वी देवी, मैं अपने आपको आपकी शरण में डालता हूँ। आपकी शक्ति और महिमा से बेल के समान पौधे उग आए हैं। आपकी कृपा से उनके फल अन्तःकरणों से उठने वाले समस्त अशुभता और बाह्य इन्द्रियों से उत्पन्न होने वाले अज्ञान को नष्ट कर दें।
“हे लक्ष्मी! मैं इस देश में धन की विरासत लेकर पैदा हुआ हूँ। भगवान शिव (धन के स्वामी कुबेर और यश के स्वामी किरीटी) के मित्र मेरे पास आएं। वे मुझे यश और समृद्धि प्रदान करें। मैं लक्ष्मी की बड़ी बहन को नष्ट कर दूंगा, जो अशुभता और भूख, प्यास आदि जैसी बुराईयों का प्रतीक है। हे लक्ष्मी! मेरे धाम से सभी दुर्भाग्य और दरिद्रता को दूर भगाओ। मैं श्री का आह्वान करता हूं, जिनकी अनुभूति का मार्ग गंध है, जो मुख्य रूप से गायों में निवास करते हैं; जो किसी से हार या खतरे से मुक्त हैं; जो सत्य जैसे सद्गुणों से सदैव स्वस्थ हैं; जिनकी कृपा गायों के गोबर में प्रचुर मात्रा में दिखाई देती है; और जो सभी सृजित प्राणियों में सर्वोच्च हैं। हे लक्ष्मी! हम अपनी इच्छाओं और इच्छाओं की पूर्ति, अपनी वाणी की सत्यता, पशुओं का धन, खाने के लिए विभिन्न प्रकार के भोजन की प्रचुरता प्राप्त करें और उनका आनंद लें! समृद्धि और यश मुझमें निवास करें!
"लक्ष्मी! आपकी संतान कर्दम में है। हे कर्दम, आप मुझमें निवास करें। माता श्री को कमल की माला पहनाकर मेरे वंश में निवास करने दें। जल मैत्री उत्पन्न करें। हे श्री की संतान चिक्लिता! मेरे घर में निवास करें; और दिव्य माता श्री को मेरे वंश में निवास करने की व्यवस्था करें!
"हे अग्नि, मेरे लिए लक्ष्मी का आह्वान करें जो सोने की तरह चमकती है, सूर्य की तरह चमकदार है, जो शक्तिशाली सुगंधित है, जो आधिपत्य की छड़ी को चलाती है, जो सर्वोच्च शासन का रूप है, जो आभूषणों से चमकती है और धन की देवी है। हे अग्नि, मेरे लिए देवी लक्ष्मी का आह्वान करो जो सोने की तरह चमकती हैं, चंद्रमा की तरह खिलती हैं, जो सुगंधित सुगंध के अभिषेक से ताजा हैं, जो पूजा के कार्य में दिव्य हाथियों द्वारा उठाए गए कमलों से सुशोभित हैं, जो पोषण की अधिष्ठात्री देवी हैं, जो पीले रंग की हैं, और जो कमल की माला पहनती हैं।
“हे अग्नि, मेरे लिए उस देवी लक्ष्मी का आह्वान करो, जो हमेशा अचूक हैं, जिनके आशीर्वाद से मैं बहुत सारा धन, मवेशी, नौकर, घोड़े और आदमी जीतूंगा। हम महान देवी के साथ संवाद करते हैं, और विष्णु की पत्नी का ध्यान करते हैं; वह लक्ष्मी हमें मार्गदर्शन करें। ओम - शांति, शांति, शांति।” - यह ऋग्वेद का प्रसिद्ध श्री सूक्त है।
यह अनंत काल, पवित्रता, दिव्यता का प्रतिनिधित्व करता है। पुराणों के अनुसार कमल का फूल भगवान विष्णु की नाभि से उत्पन्न हुआ था और भगवान ब्रह्मा की उत्पत्ति कमल के फूल से हुई मानी जाती है। कमल के फूल ब्रह्मा, लक्ष्मी और सरस्वती का आसन हैं। पुराणों में कहा गया है कि ब्रह्मांड और इस ब्रह्मांड की रचना कमल के फूल की तरह हुई है और यह ब्रह्मांड इस फूल की तरह है। कमल के फूल को अच्छी जीवनशैली का प्रतीक माना जाता है। कमल का फूल पानी से उत्पन्न होता है और कीचड़ में खिलता है, लेकिन यह दोनों से अलग रहकर पवित्र जीवन जीने की प्रेरणा देता है। इसका मतलब है कि बुराई के बीच रहते हुए भी व्यक्ति अपनी मौलिकता और पवित्रता बनाए रखता है।
यह एक प्रार्थना ही देवी लक्ष्मी के स्वरूप और विशेषताओं को समझाने के लिए पर्याप्त है। इसमें अग्नि देव से देवी लक्ष्मी को आमंत्रित करने की प्रार्थना की गई है वैसे तो आयुर्वेद के अनुसार इस वृक्ष का हर तत्व औषधीय गुणों से भरपूर है। मनुष्य को ऐसे स्वास्थ्यवर्धक वृक्ष और फल देने के पीछे देवी लक्ष्मी की यही इच्छा है कि सभी मनुष्य स्वस्थ रहें। जब मनुष्य स्वस्थ रहेंगे तो वे खूब धन कमा सकेंगे।
वेद और पुराण भी हमें बताते हैं कि देवी लक्ष्मी क्षीर सागर में निवास करती हैं जहां भगवान विष्णु भी उनके साथ रहते हैं। यूं भी देवी लक्ष्मी समुद्र मंथन से प्रकट हुई थीं। सृष्टि के आधारभूत पंचतत्वों में एकमात्र जल है, जिसे जीवन की संज्ञा दी गई है। जल है तो जीवन है। जल से ही जीवन की उत्पत्ति, पोषण और रक्षण होता है। इस अर्थ में लक्ष्मी जीवन की देवी हैं जो जगत का पोषण और रक्षण करती हैं। लक्ष्मी द्वारा विष्णु का वरण करने का कारण भी यही है। दोनों जगत के पालक दम्पति हैं और दोनों की सागर से संगति है। देवी सागर उद्भवा हैं तो विष्णु नारायण होकर क्षीरसागर रूपी नीर के निवासी हैं। इस प्रकार दोनों जल रूपी जीवन से जुड़कर प्राणी मात्र को जीवन-ज्योति से जगमग करते हैं। क्षीर सागर सभी महासागरों का प्रतिनिधि है, इसका अर्थ है दूध का सागर (क्षीर- दूध और सागर- महासागर)। वेदों में दूध को तरल पदार्थ का सबसे शुद्ध रूप माना जाता है, क्योंकि यह गाय से आता है, जिसे फिर से सबसे बड़ा धन माना जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इसमें सभी हिंदू देवता निवास करते हैं।
इसलिए अगर हमें देवी लक्ष्मी को प्रसन्न रखना है तो हमें अपने जल स्रोतों जैसे समुद्र, तालाब, नदियाँ आदि को साफ और सुरक्षित रखना होगा। अगर हमें देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करनी है तो हमें पेड़-पौधों, पक्षियों और जानवरों को बचाना होगा। यानी पर्यावरण को संतुलित और सुरक्षित रखने पर ही देवी लक्ष्मी प्रसन्न होंगी। तो, इस दिवाली, आइए हम पर्यावरण की रक्षा के रूप में देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने की शपथ लें। यह न भूलें कि स्वस्थ पर्यावरण ही समृद्धि का वास्तविक स्रोत होता है।
--------------------------------
#DrMissSharadSingh #columnist #डॉसुश्रीशरदसिंह #स्तम्भकार #शून्यकाल #कॉलम #shoonyakaal #column #नयादौर #दीपावली #दिवाली #लक्ष्मी#पर्यावरण
No comments:
Post a Comment