Pages

My Editorials - Dr Sharad Singh

Thursday, December 3, 2020

श्रद्धांजलि | चिरविदा ललित सुरजन जी | डॉ (सुश्री) शरद सिंह


स्व. ललित सुरजन जी के प्रति मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि को 'युवाप्रवर्तक' में प्रकशित करने के लिए हार्दिक आभार 🙏
श्रद्धांजलि :
चिरविदा ललित सुरजन जी !!!

         - डॉ (सुश्री) शरद सिंह

प्रधान संपादक देशबंधु समाचार समूह आदरणीय ललित सुरजन जी के निधन के समाचार ने स्तब्ध कर दिया  !!! 

देशबंधु समाचार समूह के प्रधान संपादक व वरिष्ठ पत्रकार ,कवि ललित सुरजन को ब्रेन हैमरेज होने के कारण  निधन हो गया। 74 वर्षीय श्री सुरजन को 01 दिसम्बर 2020, मंगलवार को  नोयडा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वे 1961 से एक पत्रकार के रूप में कार्यरत थे। साथ ही वे एक जाने माने कवि व लेखक रहे। ललित सुरजन जी स्वयं को एक सामाजिक कार्यकर्ता मानते थे। पत्रकारिता उनके लिए एक मिशन थी। उनकी साहित्य, शिक्षा, पर्यावरण, सांप्रदायिक सदभाव व विश्व शांति से सम्बंधित विविध कार्यों में उनकी गहरी संलग्नता रही।

हिन्दी पत्रकारिता जगत में श्रद्धेय स्व. मायाराम सुरजन जी की परंपरा को आगे बढ़ाने वाले आदरणीय ललित सुरजन ‘‘देशबंधु के साठ साल’’ के रूप में एक ऐसी लेखमाला लिखी जो देशबंधु समाचारपत्र की यात्रा के साथ हिन्दी पत्रकारिता की यात्रा से बखूबी परिचित कराती है। उनकी अनुमति से इसे धारावाहिक रूप से मैंने भी अपने इसी ब्लॉग में शेयर किया था ...
https://samkalinkathayatra.blogspot.com/2019/11/1.html?m=1

ललित सुरजन जी ट्विटर पर भी सक्रिय रहते थे। उन्होंने मेरे एक ट्वीट पर बड़ी ही आत्मीय टिप्पणी की थी...
https://twitter.com/LalitSurjan/status/1270901547224846338?s=19
 
स्मृतियां अनेक हैं जो मुझे सदा ऊर्जा और मार्गदर्शन देती रहेंगी 🙏
उनकी अग्रजवत आत्मीयता एवं स्नेह सदा स्मरण रहेगा ...

विनम्र श्रद्धांजलि 🙏
-------------------

सागर, मध्यप्रदेश

No comments:

Post a Comment