Pages

My Editorials - Dr Sharad Singh

Monday, November 14, 2022

बालदिवस याद दिलाता है बचपन - डॉ (सुश्री) शरद सिंह

बालदिवस याद दिलाता है बचपन 
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह

हम जैसे-जैसे बड़े होते जाते हैं, वैसे-वैसे बहुत सारे नवीन अवसर और नवीन उपलब्धियां हासिल करते जाते हैं। ये अवसर और उपलब्धियां हमें खुशी देती हैं लेकिन इनके बीच हमारी स्वाभाविकता, हमारी चंचलता, हमारी मासूमियत कहीं गुम हो जाती है। वह मासूमियत जो हमारे बचपन में हमारे साथ हुआ करती थी। इसीलिए बाल दिवस का दिन महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस दिन बचपन को याद करने और बचपन के निकट जाने का सुंदर अवसर मिलता है। हम बच्चों के साथ बाल दिवस मनाते हैं। 
        बाल दिवस मनाने का सही तरीक़ा तो यही होना चाहिए कि हम बड़ी-बड़ी भाषणबाजी न करें बल्कि बच्चों के साथ खेलें-कूदें और अपने बचपन को एक दिन के लिए वापस ले आएं । इस तरह से मनाया गया बाल दिवस ही असली बाल दिवस होगा क्योंकि इससे हम आज के बच्चों की जरूरतें, उनकी इच्छाएं और उनकी उपलब्धियों को समझ सकेंगे। यानी बच्चों को बच्चे बनकर समझने में हम उनकी मनोदशा और उनके दिल तक पहुंच सकेंगे। 
     तो आइए बाल दिवस पर बच्चे बनकर बच्चों से घुलमिल जाएं और फिर उनके भविष्य की योजनाएं उनके अनुरूप बनाएं!
--------------------------------
#बालदिवस  की हार्दिक शुभकामनाएं 🌹🎈🌹
#बालदिवसकीहार्दिकशुभकामनाएं 
#HappyChildrensDay  #ChildrensDay2022 
#DrMissSharadSingh 
#डॉसुश्रीशरदसिंह

No comments:

Post a Comment