Pages

My Editorials - Dr Sharad Singh

Monday, March 20, 2023

पं. ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी जन्मजयंती समारोह | मुख्य अतिथि डॉ (सुश्री) शरद सिंह

"कल (19.03.2023) 115 वें जन्म जयंती पर्व पर पण्डित ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी को सागर साहित्यकार संघ ने याद किया। पण्डित श्री ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी के 115 वें जन्म स्मरण दिवस आदर्श संगीत महाविद्यालय सागर से जे जे फाऊँडेशन वा संस्था श्यामलम सागर ने कवि सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार टीकाराम त्रिपाठी रूद्र ने की तथा मुख्य आतिथ्य सुश्री डा.शरद सिंह का रहा। स्वागत भाषण में साहित्यकार आशीष ज्योतिषी ने दादा ज्योतिषी के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में काव्यपाठ करने वाले कवि सुश्री डा.शरद सिंह, पी आर मलैया,पैट्रिस फुसकेले, देवीसिंह राजपूत, अंबर चतुर्वेदी चिंतक,सुनीला सर्राफ, डा चंचला दवे,नम्रता फुसकेले,मुकेश तिवारी,पुष्पेन्द्र दुबे कुमार सागर, आशीष ज्योतिषी,डा नलिन जैन, टीकाराम त्रिपाठी रूद्र रहे।बेहतरीन गीत,गजल,क्षर छंद वा प्रगतिशील कविताओ की प्रस्तुति देकर कवियो ने ज्योतिषी जो को याद किया। कार्यक्रम का संचालन डा नलिन जैन ने किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारो के प्रति आभार श्यामलम अध्यक्ष उमाकांत मिश्र जी ने किया।"
    (- यह समाचार भाई डॉ नलिन जैन की फेसबुक वॉल से साभार 🙏)
#panditjwalaprasadjyotishi
#डॉसुश्रीशरदसिंह 
#DrMissSharadSingh 
#समारोह #कविगोष्ठी

No comments:

Post a Comment