Pages

My Editorials - Dr Sharad Singh

Friday, July 7, 2023

DIY प्लांटर 🌱- डॉ (सुश्री) शरद सिंह

मित्रो, आपको एक प्यारे से पौधे के साथ एक प्यारी सी सुबह की एक प्यारी सी #goodmorning  ❤️🌱😊 .... इस पौधे के प्लांटर की यानी गमले की एक दिलचस्प कहानी है 🤪 चलिए आपको सुनाती हूं हुआ यह कि मैं एक ☕Tea Bar में चाय पीने गई चाय पीने के बाद चाय का कुल्हड़ मैं फेंकने ही वाली थी कि अचानक मुझे लगा यह तो बड़ी दिलचस्प चीज़ है ... और मैंने पेपर नैपकिन में लपेट कर उसे रख लिया 🤷 घर में लाकर उसे अच्छे से धोया ... उसके तले में एक छोटा-सा छेद किया.. थोड़ी-सी मिटटी भरी और लगा दिया यह मनी प्लांट का पौधा....🌱🦉🌱 तो ये है मेरे मिनी प्लांटर की कहानी ... और अब यह मेरे ड्राइंग रूम के सेंटर टेबल पर ठाट से विराजमान है ❤️🌱😄🤩🥰
🚩 मेरा Morning विचार : यदि आपको प्रकृति से प्यार है तो प्रकृति भी आपके पास पहुंचने का रास्ता ढूंढ ही लेती है 😍

Friends, a lovely morning to you with a lovely plant #goodmorning ❤️🌱😊 .... There is an interesting story about the planter of this plant i.e. the pot 🤪 Let me tell you that I am a ☕Tea  After drinking tea I was about to throw away the tea pot that suddenly I felt it is very interesting thing... and I wrapped it in paper napkin and kept it 🤷 brought it home and washed it well..  .. made a small hole in its base.. filled some soil and planted this money plant plant....  Sitting gracefully on the center table ❤️🌱😄🤩🥰
🚩 My Morning Thought: If you love nature then nature also finds a way to reach you.


#डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh #प्रकृति #मनीप्लांट  #गमला #nature #beautifulnature #miniplanter #moneyplant  #Aureum  #Epipremnumaureum  
#beautifulday #pederbhelland

No comments:

Post a Comment