पत्रिका | टॉपिक एक्सपर्ट | डॉ (सुश्री) शरद सिंह | बुंदेली में
..................................
टाॅपिक एक्सपर्ट
उनको तनक मों तो दिखन लगे
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह
अपने इते अपने बड़े लोगन की स्टेचुएं लगाबे की बड़ी चाव रैत आए। औ अच्छो बी आए। काय से के स्टेचू देख के बच्चा हरें बी चीन्हबे लगत आएं के जे को आ हते, औ इन्ने का करो रओ। मने चौराहा पे लगे स्टेचू इतिहास को पन्ना को काम करत आएं। ऐसो पन्ना जीपे तस्वीर छपी होय। जैसे महात्मा गांधी, बाबा साहब अम्बेडकर, दीनदयाल उपाध्याय। औ सई मानो, इन स्टेचुअन से ज्ञान बढ़त आए। जैसे मकरोनिया चौराहा पे रानी अवंतीबाई लोधी जू की स्टेचू देख के न जाने कित्ते लोग उनके बारे में जानन लगे। पर उन ओरन को का, जोन की स्टेचू सालेक से जेई इंतेजार में ठाड़ी के कबे उनके मों पे बंधों कपड़ा हटाओ जैहे औ सबरे उनको मों देख पैंहे। जैसे अपने लाखा बंजारा की स्टेचू मों खोले जाबे के इंतजार में ठाड़ी-ठाड़ी थकी जा रई।
एक और ऐसी स्टेचू अपने शहर में ठाड़ी करी गई है जोन को मों तो मने खुलो आए, फेर बी उनको मों देखबे खों नईं मिलत। हऔ, हम बात कर रए यूनीवर्सिटी रोड पे स्वामी विवेकानंद जू की स्टेचू की। न जाने कोन ने, का सोच के बा स्टेचू को डायरेक्शन ऐसो रखो के सिविल लाइंस से यूनीवर्सिटी जात बेरा में बरहमेस उनकी पीठई दिखात आए, मों नईं दिखात। सो, कायदे से तो उनकी स्टेचू को घुमा दओ जाओ चाइए ताकि यूनीवर्सिटी जाबे वारे विवेकानंद जी के दरसन कर सकें। सो स्मार्टसिटी वारे भैया हरों, चाए लाखा बंजारा होंय चाए विवेकानंद जू, कछू जल्दी से ऐसो करो के उनको तनक मों तो दिखन लगे।
-------------------------
Thank you Patrika 🙏
Thank you Dear Reshu Jain 🙏
#टॉपिकएक्सपर्ट #डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh #पत्रिका #patrika #rajsthanpatrika #सागर #topicexpert #बुंदेली #बुंदेलीकॉलम
No comments:
Post a Comment