Pages

My Editorials - Dr Sharad Singh

Sunday, October 20, 2024

डॉ (सुश्री) शरद सिंह की एक दोपहर सागर के गुजराती समाज के साथ

एक दोपहर सागर के गुजराती समाज के साथ... ढेर सारे अपनत्व एवं  गुजराती जायके के संग... 🌹🥣🍲🍮🥗🥘🌹
जब पूरा समाज एक पंगत में बैठता है तो उसका आनंद ही अलग होता है... ऐसे ही सुखद अवसर होते हैं परस्पर मिलने- मिलाने के। सामाजिक आत्मीयता के।
🚩 यूं भी सागर के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में गुजराती समाज का उल्लेखनीय योगदान है।
🚩समाज के कुछ लोगों से बहुत अरसे बाद भेंट हुई जैसे नैना बेन पटेल जी। बहुत सुखद  लगा उनसे मिलकर ❤️
🚩 Radha Ben जी (कर्रापुर) की ऊर्जा तो हमेशा मन को प्रभावित करती है 😊🌹
   वैसे दो राधा बेन हैं जिन्हें मैं जानती हूं और जिनसे आज भेंट भी हुई। उनमें से एक ग्राम कर्रापुर में निवास करती हैं तथा दूसरी सागर शहर में। 🌹😊🌹
🚩 कुछ और परिचितों से भेंट हुई जैसे पूर्व राज्यमंत्री श्री नारायणप्रसाद कबीरपंथी जी, श्री अरविंद भाई पटेल,  लेखिका डॉ नीलिमा पिंपलपुरे एवं अनुवादक लेखिका डॉ उमाशशि भालेराव जी।
🚩हार्दिक आभार भाई Chandrakant Patel  जी, प्रिय भाभी भावना पटेल जी, प्रिय बहन राधा बेन जी तथा समस्त गुजराती समाज 🙏 
Thanks for your heart touching hospitality Gujrati Samaj Sagar 🌹🌹🌹🌹🌹
#डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh

No comments:

Post a Comment