Friday, July 7, 2023

ट्रैफिक समस्या से जूझता मकरोनिया - डॉ (सुश्री) शरद सिंह

आज "पत्रिका" समाचारपत्र में 'शहर की समस्या' के संदर्भ में मकरोनिया उपनगर की सबसे बड़ी समस्या पर मेरे विचार... 
हार्दिक धन्यवाद #पत्रिका एवं आभार प्रिय Reshu Jain 🙏😊🌹
.......................
ट्रैफिक समस्या से जूझता मकरोनिया
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह
   वरिष्ठ साहित्यकार, सागर
      
    सागर का मकरोनिया क्षेत्र एक तेजी से बढ़ता उपनगर है। यहां मॉल्स हैं, शोरूम्स हैं, प्रतिष्ठित कंपनियों के आउटलेट्स हैं, बड़े-बड़े होटल्स तथा शादीघर हैं। यहां एजुकेशन हब है।  कॉलोनियों का एक संजाल विकसित हो चुका है। बस, यदि किसी चीज का सबसे बड़ा अभाव है तो, वह है सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था का। मकरोनिया का मुख्य चौराहा जो 'मकरोनिया तिगड्डा' के नाम से भी जाना जाता है, वस्तुतः अब वहां पांच सड़कों का मेल है। एक शहर की ओर, दूसरी रेलवे स्टेशन की ओर, तीसरी नरसिंहपुर रोड, चौथी जबलपुर व दमोह  रोड और पांचवीं बटालियन रोड। पांच सड़कों के संगम के कारण यह अत्यंत व्यस्त चौराहा है। लेकिन अफ़सोस है कि यहां ट्रैफिक लाईट्स तक सही ढंग से नहीं लगी हैं। अकसर ट्रैफिक लाईट्स बंद रहती हैं और जब चालू हालत में रहती है तो वाहनचालकों को सिग्नल समझने में परेशानी होती है। सड़कों के दोनों ओर गाड़ियां भी बेतरतीब ढंग से दो-तीन लेयर में पार्क की जाती है जिससे लगभग आधी सड़क यातायात के लिए बचती है और वाहनों की अधिकता के दबाव के चलते वाहनों के बीच छोटी-मोटी टक्कर लगभग रोज ही होती रहती है। ट्रैफिक की इस समस्या को हल करने के लिए सिर्फ़ दो क़दम उठाने की ज़रूरत है- पहला क़दम कि चौराहे पर यातायात की स्थिति को देखते हुए किसी अर्बन ट्रैफिक एक्सपर्ट से सलाह लेकर पांचों सड़कों के लिए अलग-अलग ट्रैफिक सिगनल्स लगाए जाएं। और, दूसरा कदम है कि पांचों रास्तों पर अतिक्रमण तथा गाड़ियों का बेतरतीब खड़ा किया जाना बंद कराया जाए। इससे आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और मकरोनिया क्षेत्र यातायात के लिए सुरक्षित हो सकेगा।
-------------------------------------
#डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh #sagarcity #makronia #सागर #मकरोनिया #शहरकीसमस्या #यातायातसमस्या #TrafficProblem

No comments:

Post a Comment