मेरी दीदी डॉ. वर्षा सिंह जी की स्मृति में श्यामलम संस्था के तत्वावधान में विगत दो वर्ष से प्रति वर्ष एक साहित्यकार को *"डॉ. वर्षा सिंह स्मृति रचनाकार सम्मान 2024"* से सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष हिन्दी दिवस पर यह सम्मान साहित्यकार श्रीमती सुनीला सराफ, सागर को प्रदान किया गया।
14 सितंबर 2024 को शास. कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय सागर के सभागार आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे डॉ. अजय तिवारी कुलाधिपति, स्वामी विवेकानन्द वि.वि. सागर, अध्यक्षता की डॉ आनंद तिवारी प्राचार्य शास. उत्कृष्टता कन्या महाविद्यालय, सागर ने तथा प्रमुख वक्ता थीं डॉ. लक्ष्मी पांडे वरिष्ठ लेखिका एवं हिंदी प्राध्यापिका डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर। स्नेहिल उपस्थिति रही श्रीमती मनीषा विनय मिश्रा अध्यक्ष जन भागीदारी समिति शास. कन्या उत्कृष्टता महाविद्यालय, सागर की। कार्यक्रम में स्वागत भाषण दिया श्यामलम अध्यक्ष श्री उमाकांत मिश्रा जी ने तथा कुशल संचालन किया डॉ. अमर कुमार जैन प्राध्यापक आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज ने।
इस अवसर पर श्यामलम संस्था की ओर से अहिंदी भाषी डॉ. के. कृष्णराव जी को "हिंदी सेवा सम्मान" से सम्मानित किया गया।
श्रीमती सुनील सराफ के जीवन परिचय का वाचन किया साहित्यकार डॉ. सुजाता मिश्र ने तथा डॉ के. कृष्णराव के जीवन परिचय का वाचन किया श्यामलम संस्था के श्री रमाकांत शास्त्री जी ने। आभार प्रदर्शन किया डॉ अंजना चतुर्वेदी तिवारी वरिष्ठ प्राध्यापिका शास. कन्या उत्कृष्टता महाविद्यालय, सागर ने।
सभागार में महाविद्यालय की छात्राओं, विदुषी स्नेहिल प्राध्यापिकाओं एवं शहर के विद्वतजन की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
🙏आभारी हूं श्यामलम संस्था की ।
🙏आभारी हूं शास. कन्या उत्कृष्टता महाविद्यालय, सागर की।
🙏 आभारी हूं भाई माधव चंद्रा की जिन्होंने पूरे आयोजन को अपने कैमरे के द्वारा स्थायित्व प्रदान किया।
🙏 उन सभी आत्मीयजन की आभारी हूं जिन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई 🙏
भाई माधव चंद्रा के द्वारा उपलब्ध कराई गई तस्वीरों में से कुछ को मैं यहां साभार साझा कर रही हूं।
#डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh #VarshaSingh #shyamlamkala #umakantmishra
#डॉवर्षासिंह_स्मृति_रचनाकार_सम्मान_2024 #drvarshasingh
No comments:
Post a Comment