आज एक लंबे अंतराल के बाद कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक निषाद जी के सौजन्य से आकाशवाणी सागर के स्टूडियो में हम चार कवत्रियां एकत्र हुई- डॉ चंचला दवे जी, डॉ निरंजन जैन जी, डॉ नमृता फुसकेले जी तथा में डॉ शरद सिंह। अवसर था अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर काव्य गोष्ठी की रिकॉर्डिंग का। इस कवयित्री गोष्ठी का संचालन मैंने ही किया। 🚩
रिकॉर्डिंग के उपरांत दीपक निषाद जी को मैंने अपना बुंदेली ग़ज़ल संग्रह "सांची कै रए सुनो, रामधई" सादर भेंट किया।🙏
सहज स्वभाव के श्री दीपक निषाद जी से मिलकर सदैव प्रसन्नता का अनुभव होता है। 😊
वैसे हम कवत्रियां तो काव्यकर्म के अलावा ठहाके लगाने में एक्सपर्ट हैं ही। 😄
कल शाम महिला दिवस को संध्या 5:30 बजे इस कवयित्री गोष्ठी का आकाशवाणी सागर से प्रसारण किया जाएगा। प्रसार भारती मोबाईल एप्प के जरिए देश के किसी भी शहर में सुना जा सकता है। तो यदि आपको समय मिले तो अवश्य सुनिए...
#डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh #काव्यपाठ #कवयित्रीगोष्ठी #आकाशवाणी #सागरआकाशवाणी #AllIndiaRadio #allindiaradiosagar #radio
No comments:
Post a Comment