Showing posts with label डॉ. सीरोठिया जी को सम्मान भेंट. Show all posts
Showing posts with label डॉ. सीरोठिया जी को सम्मान भेंट. Show all posts

Sunday, August 27, 2023

डॉ. सीरोठिया जी को सम्मान भेंट | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

 27.08.2023 आज दोपहर बाद सेवानिवृत्त वरिष्ठ चिकित्सक तथा गीतकार डॉ श्याम मनोहर सीरोठिया जी को मध्यप्रदेश हिन्दी लेखिका संघ सागर इकाई की अध्यक्ष श्रीमती सुनीला सराफ ने मेरे तथा डॉ ज्योति चौहान के साथ उनके निवास पर जाकर "रामकौर स्मृति अलंकरण" प्रदान किया।
    दरअसल, डॉ सीरोठिया जी को यह सम्मान हिन्दी लेखिका संघ मध्यप्रदेश ईकाई दमोह  के वार्षिकोत्सव एवं अलंकरण  समारोह 2023 में प्रदान किया जाना था किंतु उनके अचानक सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने के कारण वे दमोह नहीं जा सके अतः उनका सम्मान सागर इकाई के अध्यक्ष द्वारा ग्रहण कर उन्हें प्रदान किया गया।
    डॉ सीरोठिया जी को सम्मान हेतु हार्दिक बधाई 💐 एवं शीघ्र स्वास्थ होने की दुआ 🙏
#डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh #हिन्दीलेखिकासंघ