Showing posts with label डाॅ. सुश्री शरद सिंह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सम्मानित. Show all posts
Showing posts with label डाॅ. सुश्री शरद सिंह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सम्मानित. Show all posts

Saturday, March 30, 2024

डाॅ. सुश्री शरद सिंह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सम्मानित

विगत 28 मार्च को मुझे (डाॅ. (सुश्री) शरद सिंह) साहित्यिक अवदान एवं इतिहास लेखन के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा  "दीवान प्रतिपाल सिंह बुंदेला स्मृति सम्मान 2024" से सम्मानित किया गया। छतरपुर के पर्यटक ग्राम बसारी में डॉ बहादुर सिंह परमार एवं शंकर प्रताप सिंह प्रयासों से विगत 24 वर्ष से सतत जारी बुन्देली विकास संस्थान द्वारा आयोजित बुंदेली उत्सव के 25 वें वार्षिक आयोजन में हुए सम्मान समारोह में राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया, विधायक ललिता यादव, खजुराहो सांसद प्रत्याशी वीडी शर्मा, राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह 'मुन्ना राजा', पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, सिद्धार्थ शंकर बुंदेला, कामाख्या प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बॉबी राजा सहित भाजपा के प्रमुख नेता मौजूद रहे।

     आभारी हूं मेरे शहर की प्रिंट मीडिया की जिन्होंने इस समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया 🙏