Showing posts with label जागरूक सागर मंच. Show all posts
Showing posts with label जागरूक सागर मंच. Show all posts

Monday, October 17, 2022

डॉ (सुश्री) शरद सिंह की अध्यक्षता में जागरूक सागर मंच की प्रथम बैठक, 16.10.2022

 मेरा मानना है कि अपने नगर के हित में सोचना और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना नागरिकों का कर्तव्य होता है। इसी सिलसिले में कल रविवार दोपहर 02 बजे से ’’सोच सागर के हित की’’ के उद्देश्य को लेकर नवगठित ’’जागरूक सागर मंच’’ की प्रथम बैठक रविवार को जेजे कॉलेज सिविल लाइंस में मेरी यानी आपकी इस मित्र डॉ. (सुश्री) शरद सिंह की अध्यक्षता में हुई।  बैठक में मंच की ग्यारह सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन प्रदीप पाण्डेय के संयोजकत्व में किया गया। बारिश के कारण नगर की सड़कों पर जगह-जगह हुए गड्ढों की मरम्मत कराने के लिए नगर निगम को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।
       बैठक में सर्वश्री उमाकांत मिश्र, राजेंद्र दुबे, पूरनसिंह राजपूत,के एल तिवारी, मुकेश तिवारी, अमित आठया, राहुल पाठक की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
📸फोटो सौजन्य : श्री मुकेश तिवारी जी
#जागरूकसागर
#डॉसुश्रीशरदसिंह 
#DrMissSharadSingh