Tuesday, November 15, 2022
पुस्तक समीक्षा | सुदृढ़ सद्भाव किन्तु कमज़ोर शिल्प की कहानियां | समीक्षक - डाॅ. (सुश्री) शरद सिंह | आचरण
Tuesday, November 1, 2022
पुस्तक समीक्षा | मानवीय संवेदनाओं को मुखर करता दोहा संग्रह | समीक्षक - डाॅ. (सुश्री) शरद सिंह | आचरण
प्रस्तुत है आज 01.11.2022 को #आचरण में प्रकाशित मेरे द्वारा की गई गीतकार डॉ. श्याम मनोहर सीरोठिया के दोहा संग्रह "आशीषों के मेह" की समीक्षा... आभार दैनिक "आचरण" 🙏
---------------------------------------
पुस्तक समीक्षा
मानवीय संवेदनाओं को मुखर करता दोहा संग्रह
- समीक्षक - डाॅ. (सुश्री) शरद सिंह
-------------------------------
काव्य संग्रह - आशीषों के मेह
लेखक - डाॅ. श्याम मनोहर सीरोठिया
प्रकाशक - जनशक्ति प्रकाशन, आर 2/29,रमेश पार्क, गुरुद्वारा रोड, लक्ष्मीनगर, दिल्ली-92
मूल्य - 350/-
--------------------------------
डाॅ. श्याम मनोहर सीरोठिया ने अपनी वर्षों की काव्य साधना के दौरान अब तक विविध विधाओं के कई काव्य संग्रह पाठकों को दिए हैं। यह काव्य संग्रह -‘आशीषों के मेह’ उनका दोहा संग्रह है। दोहा साहित्य का एक बहुत पुराना छन्द है। सदियों से यह छन्द अलग-अलग युगबोध और भावों को अभिव्यक्ति देता रहा है। भक्ति के दोहे, वीर रस के दोहे, नीतिपरक दोहे, श्रृंगार के दोहे आदि के रूप में दोहा लोक-काव्य में समा कर कालजयी विधा बनता गया। दोहा हिन्दी भाषा के साथ-साथ लगभग सभी भारतीय भाषाओं में प्रचलित हैं। कबीर के दोहे, तुलसी के दोहे, रहिम के दोहे भारतीय जन मानस में बसे हुए हैं। परम्परागत हिन्दी मुक्तक काव्य में दोहा अकेला ऐसा छन्द है जो अपनी लघुता तीक्ष्णता और सम्प्रेषणीयता के कारण जनमानस में सदैव लोकप्रिय बना रहा है। इसका प्रमुख कारण यही है कि दोहे ने समय के साथ-साथ अपने कथ्य को बदला है। ‘दोहा छन्द’ के रचना विधान अथवा अनुशासन के नियम दोहाकार को मानने पड़ते हैं अन्यथा न तो उसकी रचना को ‘दोहा’ कहा जाएगा और न ही उसे ‘दोहाकार’। संस्कृत वांग्मय के अनुसार ‘दोग्धि चित्तमिति दोग्धकम्‘ अर्थात जो श्रोता व पाठक के चित्त का दोहन करे वह दोग्धक (दोहा) है । दोहे की दों पंक्ति में ‘गागर में सागर’ जैसे भाव भरा होता हैं । दोहा एक मुक्तक छंद है इसलिये दोहा में बिना पूर्ववर्ती अथवा परवर्ती प्रसंग के एक ही दोहा में पूर्ण अर्थ और चमत्कार को प्रकट किया जाता है । दोहे में भाव को इस प्रकार पिरोया जाता है कि उसका कथ्य इने दो ही पंक्तियों में पूर्ण अर्थ देता हो, इनके अर्थ की सार्थकता के लिये और पंक्ति की आवश्यकता न हो । दोहे में शब्दों का चयन इस प्रकार होना चाहिये के वह जिस अर्थ के लिये लिखा जा रहा हो वही अर्थ दे।
काव्य में छांदासिकता का अपना अलग महत्व है। काव्य में छंद के प्रयोग से पाठक या श्रोता के हृदय में सौंदर्य बोध की गहरी अनुभूति होती है। छंद में यति , गति के सम्यक का निर्वाह से पाठक को सुविधा होती है। छंदबद्ध कविता को सुगमता से कंठस्थ किया जा सकता है। छंद से कविता में सरसता, गेयता के कारण अभिरुचि बढ़ जाती है। मानवीय भावनाओं को झंकृत कर उसके नाद सौंदर्य में वृद्धि करता है। जहां तक बात ‘आशीषों के मेह’ के दोहों की है, तो इसमें संकलित सभी दोहे न केवल ‘दोहा छन्द’ के रचना विधान की कसौटी पर खरे उतरते हैं, अपितु दोहे के रूप में अपनी प्रभावी क्षमता और दोहाकार की साहित्य साधना को भी मुखर करते हैं। वस्तुतः छंदों के कठोर बंधन में बंधी दोहा शैली देखने में जितनी सरल व सहज प्रतीत होती है लेखन में उतनी ही जटिल व दुरुह होती है। डाॅ. श्याम मनोहर सीरोठिया ने दोहों की दो-दो पंक्तियों में अपार भाव सम्पदा का समावेश कर गागर में सागर भरने श्रमशील प्रयास किया है।
डाॅ. सीरोठिया के दोहे जहां शिल्प की दृष्टि से बेजोड़ हैं वहीं लक्ष्य-संधान की कसौटी पर भी खरे उतरते हैं। उन्होंने अपने दोहों में अपार भाव सम्पदा का समावेश कर गागर में सागर भरने की कोशिश की है। डाॅ. सीरोठिया इन दोहों में युगीन विसंगतियों व विकृतियों के विरुद्ध अपना आक्रोश दर्ज करवाते हैं परंतु उनकी आवाज में न तो क्रोध है और न ही नारेबाजी। सामाजिक, पारिवारिक व मानवीय संबंधों के मध्य कड़वाहट व बिखराव के प्रति उनकी पीड़ा भी इन दोहों में प्रकट हुई है लेकिन वे इससे निराश नहीं हैं, वे सकारात्मक भविष्य के प्रति आश्वस्त हैं। लोकचेतना, संघर्ष और प्रेम उनके दोहों के मुख्य स्वर हैं। उनके दोहों का मूल धर्म अपने समय, समाज और स्वयं से संवाद है। अनुभूति की प्रामाणिकता व अभिव्यक्ति की सात्विकता डाॅ. श्याम मनोहर सीरोठिया के सृजनकर्म के आधार हैं। वे सहानुभूति को स्वानुभूति के स्तर पर ले जाकर लिखते हैं। उनके दोहों में आत्मीयता, सांसारिकता, भावबोध, युगबोध के साथ ही आध्यात्म का सुंदर स्वर है। कुछ उदाहरण देखें-
हमको मन के अक्ष से , दिखे दिव्य संसार।
भला-बुरा, सत-असत सब, इस जीवन का सार।।
भले साथ कोई नहीं, लक्ष रहें व्यवधान।
किन्तु अडिग संकल्प हों तो मंज़िल आसान।।
डाॅ. सीरोठिया आदिकालीन प्रसंगों को अपने दोहों में पिरोते हुए जीवन के लिए आवश्यक आचरण का बहुत सहज ढंग से आग्रह करते हैं-
रण में अर्जुन, कर्ण है, माता हुई अधीर।
वध हो चाहे किसी का, होय पृथा को पीर।।
रुक जाओ, जब भी कभी, प्रथा रोकती राह।
परम्पराओं की करो, आदर से परवाह।।
वृथा कभी जाती नहीं, निश्छल मन की टेर।
सुनते दीनदयालु हैं, भले लगे कुछ देर।।
आज के संवेदनहीन समय में डाॅ. सीरोठिया के दोहे जन-मन में संवेदना को बचाने की एक सार्थक पहल करते दिखाई देते हैं। वे परस्पर मन के उद्वेगों को जानने और परखने का आग्रह करते हैं तथा संसार की नश्वरता का स्मरण कराते हैं-
मुख पर आती भंगिमा, कहे हुदय की बात।
प्रीति, कपट, छल, बैर है या निछल सौगात।।
जीवन क्षण भंगुर कहें, सभी सनातन धर्म।
किन्तु मोह जाता नहीं, कब समझेंगे मर्म।।
डाॅ. सीरोठिया के कवि-मन ने इस बात का उलाहना भी दिया है कि आज के समय में धनबल के प्रयोग से अयोग्य व्यक्ति सम्मान पाता है और योग्य व्यक्ति ठगा-सा खड़ा रह जाता है। ठीक वहीं, वे इस बात का भरोसा भी दिलाते हैं कि इस प्रकार की व्यवस्थाएं सदा नहीं रहती हैं। अंधकार के बाद प्रकाश अवश्य आता है-
संस्कार से हीन भी , रहे अगर अभिजात।
पा जाता सम्मान की, सामाजिक सौगात।।
दिनकर को संवृत करे, जब भी काले मेह।
किसी तरह उजयार पर, मत करना संदेह।।
यूं तो डाॅ. सीरोठिया का दोहा संग्रह अपने समग्र दोहों के साथ प्रस्तुत है किन्तु उनके दोहों की बानगी देना जरूरी-सा लग रहा है जिससे इस संग्रह का पाठक इन दोहों की भावभूमि से स्वयं को जोड़ कर इनका भरपूर रसास्वादन कर सके। इसी तारतम्य में कुछ और दोहे यहां देना समीचीन होगा-
मिले सभी को देश में, कुछ मौलिक अधिकार।
किन्तु रहे कर्तव्य का, नीति परक व्यवहार।।
बना रहे हैं धर्म को, कौलिक निज व्यापार।
ठगी जा रही भावना, बढ़े नित्य व्यभिचार।।
भौगोलिक सीमा रखे, सदा देश का मान।
सीमाओं से देश की, बनती है पहचान।।
कवि पाठकों को मन के अंदर झांकने की अनुमति भी प्रदान करता है। कवि ने निःसंकोच भाव से उन्मुक्त होकर अपने मन के भावों को गढ़ा है। इन कविताओं में बनावट नहीं है। इस संगह में कवि ने ईश्वर की आराधना, प्रार्थना और उससे जुड़ी अपेक्षाओं को स्थान दिया है। इसमें सामाजिक शिक्षा और प्रेरणा के भाव हैं।
छांव पिता की हो घनी, मां की ममता गोद।
जीवन सुखमय है यही, मिलता यहीं प्रमोद।।
देर उदासी को करे, हो जब कहीं विनोद।
सकारात्मक सोच से, जीवन में आमोद।।
कृत्य बुरे जो भी करें, दुख पाते हैं लोग।
बनता है प्रभुकृपा से, सदकर्मों का योग।।
डाॅ. सीरोठिया ने अपने दोहों में जिस तरह कोमलता और स्निग्धता को अपनाया है, वह मन को एक अनूठी रसात्मकता से सिक्त करने में सक्षम है। उन्होंने दोहा छन्द को बखूबी साधा है। उनकी शैली में तरलता और सरलता दृष्टिगोचर होती है तथा उनके कथ्य माधुर्य को प्रतिध्वनित करते हैं। संतुलित शब्द चयन के साथ ऐसा प्रवाहपूर्ण, सहज दोहा सृजन आजकल बिरले ही देखने को मिलता है। इस दृष्टि से उनका दोहा संग्रह ‘‘आशीषों के मेह’’ मानवीय संवेदनाओं को मुखर करता छांदासिक रसबोध का एक बेहतरीन संग्रह है।
----------------------------
#पुस्तकसमीक्षा #डॉशरदसिंह #डॉसुश्रीशरदसिंह #BookReview #DrSharadSingh #miss_sharad #आचरण
Tuesday, October 18, 2022
पुस्तक समीक्षा | "मेरे बाद" : जासूसी और रोमांच के एक | समीक्षक - डाॅ. (सुश्री) शरद सिंह | आचरण
प्रस्तुत है आज 18.10.2022 को #आचरण में प्रकाशित मेरे द्वारा की गई लेखक मुकेश भारद्वाज के उपन्यास "मेरे बाद" की समीक्षा... आभार दैनिक "आचरण"
---------------------------------------
पुस्तक समीक्षा
"मेरे बाद" : जासूसी और रोमांच के एक नए अंदाज़ से भरा उपन्यास
समीक्षक - डाॅ. (सुश्री) शरद सिंह
-------------------------------
उपन्यास - मेरे बाद
लेखक - मुकेश भारद्वाज
प्रकाशक - यश पब्लिकेशंस, 1/10753, सुभाष पार्क, नवीन शाहदरा, दिल्ली-110032
मूल्य - 299/-
--------------------------------
पेशे से प्रखर पत्रकार और अपनी बेलौस ओर बेख़ौफ़ राजनीतिक टिप्पणियों के लिए विख्यात मुकेश भारद्वाज का जब मर्डर मिस्ट्री वाला जासूसी उपन्यास ‘‘मेरे बाद’’ प्रकाशित हुआ तो सभी का चौंकना स्वाभाविक था। उनके द्वारा जासूसी थ्रिलर लिखे जाने ने जिज्ञासा जगा दी कि आखिर किस मिस्ट्री को उन्होंने अपने उपन्यास में सामने रखा है और किस तरह से इसका ताना-बाना बुना गया होगा? जासूसी उपन्यासों की एक पाठक और एक साहित्यिक समीक्षक दोनों रूप में मेरी भी यही जिज्ञासा थी। जब मैंने कुल 272 पृष्ठों का यह उपन्यास आद्योपांत पढ़ा तो मुझे लगा कि मुकेश भारद्वाज जासूसी उपन्यास के पाठकों की नब्ज़ पकड़ चुके हैं। उन्होंने जिस कोण से इस उपन्यास के कथानक को बुना है वह उनकी लेखकीय क्षमता के प्रति कायल कर देता है।
21 वीं सदी के दूसरे दशक में पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह जासूसी उपन्यास फिर से साहित्य के बाज़ार में अपनी जगह बनाने लगे हैं उसे देखते हुए, हिन्दी में जासूसी उपन्यासों का दौर एक बार फिर शुरु होता दिखाई देता है लेकिन आज जासूसी उपन्यासों के सामने अनेक चुनौतियां हैं। सत्तर-अस्सी के दशक तक मुद्रित रूप में ही जासूसी कथानक सहज उपलब्ध रहते थे लेकिन आज के दौर में जब ओटीटी के बूम का दौर चल रहा है, जासूसी, थ्रिलर, सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री हाई डेफिनेशन डिजिटल प्रजेंटेशन के साथ हमारी आंखों के सामने चलित रूप में मौजूद हैं। जो दर्शक ओटीटी पर नहीं हैं उनके लिए न्यूज़ चैनल्स सहित तमाम प्रकार के चैनल्स पर एक न एक कार्यक्रम अपराध पर आधारित परोसा जाता है। यह सब मिल जाता है उसी कीमत के अंदर जो ओटीटी या पेड टीवी के लिए चुकाना पड़ता है। दूरदर्शन के फ्री-टू-एयर चैनल्स भी इससे अछूते नहीं हैं। वे भी जानते हैं कि आम इंसान मर्डर मिस्ट्री और जासूसी जैसे विषय में गहरी दिलचस्पी रखता है। इस कठिन दौर में यदि कोई जासूसी उपन्यास लिखता है तो उसके सामने (यदि इब्ने शफी के उर्दू और जेम्स हेडली चेईज़ के अंग्रेजी उपन्यासों के हिन्दी रूपांतरों को छोड़ दिया जाए तो) सुरेन्द्र मोहन पाठक और ओमप्रकाश शर्मा के समय का अनुकूल वातावरण नहीं है। इससे पहले गोपाल राम गहमरी ने जासूसी दुनिया को मुद्रण में लाया था। गोपाल राम गहमरी जो एक उपन्यासकार तथा पत्रकार थे, वे 38 वर्षों तक बिना किसी सहयोग के ‘‘जासूस’’ नामक पत्रिका निकालते रहे। उन्होंने स्वयं 200 से अधिक जासूसी उपन्यास लिखे। यूं तो गोपाल राम गहमरी ने कविताएं, नाटक, उपन्यास, कहानी, निबंध और साहित्य की विविध विधाओं में लेखन किया, लेकिन उन्हें प्रसिद्धि मिली उनके जासूसी उपन्यासों से। यदि गौर करें तो देवकीनन्दन खत्री का ‘‘चंद्रकान्ता’’ उपन्यास हिन्दी के शुरुआती जासूसी उपन्यासों गिना जा सकता है। सबसे पहले इसका प्रकाशन सन 1888 में हुआ था। यह लेखक का पहला उपन्यास था। यह उपन्यास अत्यधिक लोकप्रिय हुआ था और तब इसे पढ़ने के लिये बहुत लोगों ने देवनागरी-हिन्दी भाषा सीखी थी। यह पूरा उपन्यास तिलिस्म और ऐयारी अर्थात् जासूसी पर आधारित था। लेकिन उस समय से अब तक आमूलचूल परिवर्तन आ चुका है। आज सिनेमा, टेलीविजन और इंटरनेट के कारण मर्डर मिस्ट्री वाले जासूसी साहित्य में दिलचस्पी रखने वाले पाठक को फायरआर्म्स की अच्छी-खासी जानकारी रहती है। एक सामान्य-सी लगने वाली मर्डर मिस्ट्री में पाठक को मिस्ट्री जैसा अनुभव हो तभी लेखन सार्थक हो सकता है। मुकेश भरद्वाज ने एक साधारण सी लगने वाली मर्डर मिस्ट्री में जिस तरह जासूसी का छौंका लगाया है, उससे उनका उपन्यास जासूसी के ‘एक नए फ्लेवर’ के रूप में हमारे सामने आता है।
रहस्य और रोमांच से भरे किसी जासूसी उपन्यास का कथानक पूरी तरह बता कर उसके प्रति लेखकीय अपराध नहीं किया जा सकता है। उचित यही होता है कि पाठक स्वयं उसे पृष्ठ-दर-पृष्ठ पढ़े और समूची जासूसी प्रक्रियाओं के साथ स्वयं को जासूस का हमराह अनुभव करे। बहरहाल, इस उपन्यास के बारे में उसकी खूबियों की चर्चा तो की ही जा सकती है। उपन्यास का पहला अध्याय एक ऐसे व्यक्ति से जोड़ता है जो अपने गले में फांसी का फंदा डाल कर आत्महत्या करने को तत्पर है। इस पात्र की मनोदशा को ले कर लेखक ने कोई छिपाव नहीं रखा है। मृत्यु के पूर्व जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों की याद आना और उन्हें याद करते हुए किशोर वशिष्ठ नामक इस पात्र की आत्महत्या की इच्छा का बलवती होता जाना, इस प्रथम अध्याय के अंत तक ही पाठक को संशय में रखता है कि किशोर वशिष्ठ सचमुच आत्महत्या कर रहा है या नहीं? यहीं से पाठक उपन्यास के नाम का आशय ताड़ जाता है कि ‘‘मेरे बाद’’ किशोर वशिष्ठ की मनोदशा से उपजा है। प्रथम अध्याय के अंतिम पैरा में इस संशय का एक झटके में अंत हो जाता है कि किशोर आत्महत्या करेगा या नहीं, जब वह अपनी मृत पत्नी के फुलकारी दुपट्टे से बने फांसी के फंदे पर झूल जाता है। प्रथम अध्याय समाप्त होते ही पाठक सोच में पड़ जाता है कि अब इसके बाद क्या? इसमें मिस्ट्री कैसी? एक इंसान आत्महत्या करने की मनोदशा पर पहुंचता है और फांसी के फंदे पर लटक जाता है। एक साधारण ओपन एण्ड शट केस।
दूसरे अध्याय में उस व्यक्ति से पाठकों का परिचय होता है जो प्राइवेट जासूस है और होमीसाईड एक्सपर्ट है। नाम है अभिमन्यु। यह दिलफेंक है और चरित्र से जेम्सबांड से कम नहीं है। सुरा और सुन्दरी उसे हर पल आकर्षित करती है। दूसरे अध्याय के अंत तक वह पात्र भी सामने आ जाता है जिसका नाम नंदा है जो पेशे से अधिवक्ता है, अभिमन्यु का दोस्त है और मृतक किशोर वशिष्ठ के आर्थिक मामलों का वकील है। किशोर की अंतिम वसीयत नंदा के पास है। तीसरे अध्याय में उस समय कथानक एक धमाके के साथ बूस्ट करता है जब अभिमन्यु संदेह प्रकट करता है कि किशोर की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।
किशोर की दो संताने हैं- बेटा प्रबोध और बेटी गुलमोहर। दोनों माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध प्रेमविवाह द्वारा अपना परिवार बसा चुके हैं, फिर भी आर्थिक रूप से अपने पिता पर निर्भर थे। भाई-बहन दोनों अपने पिता से अलग हो कर उनके द्वारा बनाए आलीशान घरों में ही रह रहे थे। पिता और संतानों के बीच भीषण टकराव था। पत्नी की मृत्यु के बाद अकेले पड़ गए किशोर को अपनी केयरटेकर रागिनी से सहारा मिलता है। रागिनी का किशोर के जीवन में महत्व इसी बात से समझ में आ जाता है कि वह अपनी अंतिम वसीयत में अपनी करोड़ों की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा और अपनी महलनुमा कोठी रागिनी के नाम लिख जाता है। रागिनी से इस घनिष्ठता के बावजूद ऐसा क्या मसला था जिसने 74 वर्षीय करोड़पति किशोर को आत्महत्या के लिए प्रेरित किया या फिर जासूस अभिमन्यु के अनुसार उसकी हत्या की गई।
इस उपन्यास में अनेक पात्र हैं जो उचित समय पर अपनी उपस्थिति देते हैं। इनमें एक पात्र है रागिनी की बेटी तो दूसरी दिल्ली पुलिस स्पेशल होमी साईड इंवेस्टिगेशन डिवीजन की जांचकर्ता पुलिसवाली सबीना सहर। इनके अलावा वकील अमरकांत, डीएसपी संजय माकन, हवलदार मेहरचंद, मृतक किशोर की बहू और प्रबोध की पत्नी इरा आदि। देखा जाए तो इसे एक ‘‘थ्रिलर ज्यूडीशियल नावेल’’ भी कहा जा सकता है, लेकिऩ इसमें ‘‘कोर्टरूम ड्रामा’’ नहीं है इसलिए इसे ‘‘मर्डर मिस्ट्री विथ लीगल थ्रिलर’’ यानी कानूनी रोमांच के साथ हत्या की रहस्य की श्रेणी में बेझिझक रखा जा सकता है। यूं भी कानूनी दांवपेंच किसी अस्त-शस्त्र से कम नहीं होते हैं। वे निर्दोष को बचा सकते हैं तो मार भी सकते हैं, वे दोषी को सज़ा दिला सकते हैं तो बचा भी सकते हैं। इस तरह के दंावपेंच से भी इस उपन्यास में सामना होता है। इस तरह अपने आप जासूसी का एक त्रिकोण पाठक के सामने आ जाता है जिसके एक कोण में आरोप पक्ष का वकील है तो दूसरे कोण में बचाव पक्ष का वकील और तीसरे कोण में प्राइवेट जासूस। यह त्रिकोण बारमूदा त्रिकोण से कम रोमांचकारी नहीं है। इसमें वकीलों के कानूनी-गैरकानूनी दांवपेंच, पुलिस प्रशासन में मौजूद भ्रष्टाचारी और हत्या या आत्महत्या में से क्या?- इस बात का ग़ज़ब का सस्पेंस है। यह उपन्यास महानगरों के धनसम्पन्न परिवारों में कम होती नैतिकता और मूल्यहीनता को भी खुल कर सामने रखता है। पाठक देखता है कि आमतौर पर अनुचित माने जाने वाले दैहिक संबंधों से किसी को भी परहेज नहीं है या फिर पानी की तरह मदिरा का सेवन किया जाना एक आम बात है। जहां इस तरह का स्वच्छंद और एक हद तक उच्छृंखल वातावरण हो वहां हत्या अथवा आत्महत्या जैसी आपराधिक मनोवृत्ति के बीज का पाया जाना स्वाभाविक है।
बहरहाल, इस उपन्यास की सबसे बड़ी खूबी है कि यह बड़े ही रोचक ढंग से अनेक कानूनी मुद्दों की जानकारी दे डालता है, जैसे वसीयत को लागू कराने में लीगल एक्जीक्यूटर की भूमिका, हालोग्राफिक वसीयत आदि। यह एक ऐसा जासूसी उपन्यास है जो किसी भी पैरा पर पाठक को बोझिल नहीं लगता है और उपन्यास के अंतिम पैरा के अंतिम वाक्य तक अपने सम्मोहन में बांधे रखता है। रहस्य, रोमांच और मर्डर मिस्ट्री पसंद करने वालों के लिए एक नायाब उपन्यास है। इसे पढ़ने वालों को लेखक मुकेश भारद्वाज के आगामी जासूसी उपन्यास की बेसब्री से प्रतीक्षा रहेगी क्योंकि जासूस अभिमन्यु की गहरी छाप दिल-दिमाग पर बनी रहेगी और बना रहेगा जासूसी के उस नएपक्ष का आनन्द जो इस उपन्यास को अन्य जासूसी उपन्यासों से अलग और विशेष बना देता है।
----------------------------
#पुस्तकसमीक्षा #डॉशरदसिंह #डॉसुश्रीशरदसिंह #BookReview #DrSharadSingh #miss_sharad #आचरण
Tuesday, October 11, 2022
वृत्तचित्र समीक्षा - इतिहास को जीवंत करता एक आख्यान है वृत्तचित्र ‘‘आद्या’’ - समीक्षक - डाॅ. (सुश्री) शरद सिंह
Tuesday, October 4, 2022
पुस्तक समीक्षा | एक ‘‘टैबू’’ विषय पर महत्वपूर्ण उपन्यास | समीक्षक - डाॅ. (सुश्री) शरद सिंह | आचरण
प्रस्तुत है आज 04.10.2022 को #आचरण में प्रकाशित मेरे द्वारा की गई लेखिका पूनम मनु के उपन्यास "द ब्लैंक पेपर" की समीक्षा... आभार दैनिक "आचरण" 🙏
---------------------------------------
पुस्तक समीक्षा
एक ‘‘टैबू’’ विषय पर महत्वपूर्ण उपन्यास
समीक्षक - डाॅ. (सुश्री) शरद सिंह
-------------------------------
उपन्यास - द ब्लैंक पेपर
लेखिका - पूनम मनु
प्रकाशक - सामयिक प्रकाशन, 3320-21, नेताजी सुभाष मार्ग, दरियागंज, नई दिल्ली-2
मूल्य - 300/-
--------------------------------
भारतीय समाज में ऐसे कई विषय हैं जिन्हें ‘टैबू’ माना जाता है। टैबू अंग्रेजी शब्द है जिसका अर्थ है निषेध, वर्जित, वर्जना, मनाही आदि। वे विषय जिन पर खुल कर चर्चा करना भी लज्जाजनक माना हांे, जो लोगों के लिए आघातकारी, अपमानजनक या कष्टप्रद हो सकते हों। ब्रिटेनिका शब्दकोश में टैबू का अर्थ ुकछ इस प्रकार बताया गया है- ‘‘ऐसा कुछ जिसके बारे में बात करना या करना स्वीकार्य नहीं है अथवा कुछ ऐसा जो वर्जित है।’’ एक समय था जब यौनसंबंधों पर चर्चा को भी ‘टैबू’ की श्रेणी में रखा जाता था किन्तु भारतीय समाज जैसे-जैसे शिक्षित और प्रगतिशील हुआ वैसे-वैसे परिवर्तन आता गया। अब यौनसंबंधों के ज्ञान को यौनशिक्षा के रूप में शैक्षिक दायरे में रखे जाने पर खुल कर विचार-विमर्श होता है। लेकिन आज भी कुछ विषय ऐसे हैं जिन पर चर्चा करना तो दूर, पर्दा डाले रखना उचित समझा जाता है। लेस्बियन, गे आदि पर चर्चा ‘टैबू’ में ही गिनी जाती है। समाज में अब इस तरह की घटनाएं यदाकदा खुल कर सामने आने लगी हैं जिसमें गे अर्थात समलिंगी पुरुष की इस प्रवृत्ति को छिपाए रखने के लिए विपरीत लिंगी अर्थात् लड़की से उसका विवाह करा दिया जाता है। कभी बता कर, कभी छिपा कर। कभी आर्थिक बदहाली में जी रही लड़की और उसके माता-पिता इस प्रकार के बेमेल वैवाहिक संबंध को स्वीकार कर लेते हैं और कभी-कभी लड़की ऐसे संबंधों में अपनी स्वतंत्रता तलाश करने लगती है। कुछ साल पहले मधुर भंडारकर की एक फिल्म आई थी, ‘फैशन’। इस फिल्म में फैशन इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई के साथ ही ‘गे’ संबंधों और आपसी समझौते के तहत बेमेल विवाह को फिल्माया गया था। अभी हाल ही में लेखिका पूनम मनु का एक हिन्दी उपन्यास आया है जिसका नाम है -‘‘द ब्लैंक पेपर’’। इस उपन्यास में यौन संबंधों से जुड़े विविध टैबू मुद्दों को बेझिझक उठाया गया है।
जब बात आती है टैबू विषयों पर लेखन की तो इसमें सबसे पहला जोखिम स्वयं लेखक को उठाना पड़ता है। उस विषय से उसका व्यक्तिगत कोई लेना-देना न होते हुए भी पाठक यही समझ बैठता है कि यदि इस विषय पर इतनी बारीकी से कलम चलाई गई है तो इसमें लेखक का अपना अनुभव भी शामिल होगा। जबकि सच्चाई इससे विपरीत होती है। लेखक तो सिर्फ विषय की तह तक जाता है और एक चिकित्सक की भांति उसके प्रत्येक पक्ष की जांच करता है तथा एक ‘डायगनोसिस प्रिस्क्रिप्शन’ की भांति उपन्यास, कहानी अथवा अपनी इच्छित विधा की रचना लिख डालता है। यदि कोई लेखक ‘गे’ व्यक्तियों के बारे में लिख रहा है तो इसका अर्थ यह नहीं है कि वह स्वयं ‘गे’ है अथवा यदि कोई महिला ‘लेस्बियन’ महिलाओं पर लिख रही है तो वह स्वयं लेस्बियन है। लिहाजा ऐसे टैबू’ माने जाने वाले विषयों पर साहित्य पढ़ते समय ऐसी बचकानी सोच को परे रख देना चाहिए तभी रचना के मर्म को समझा जा सकता है।
सन् 2018 में भारत में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस रोहिंटन नरीमन, एएम खानविल्कर, डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदु मल्होत्रा की संवैधानिक पीठ ने इस मसले पर सुनवाई करते हुए देश की सर्वोच्च अदालत ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से हटा दिया था। निर्णय के अनुसार आपसी सहमति से दो वयस्कों के बीच बनाए गए समलैंगिक संबंधों को अब अपराध नहीं माना जाएगा। धारा 377 को पहली बार कोर्ट में 1994 में चुनौती दी गई थी। लगभग 24 साल और कई अपीलों के बाद सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायाधीशों की खंडपीठ ने अंतिम फैसला दिया था। उस समय चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा था कि ‘‘जो भी जैसा है उसे उसी रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए। समलैंगिक लोगों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है।’’ संवैधानिक पीठ ने माना कि समलैंगिकता अपराध नहीं है और इसे लेकर लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी। जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि ‘‘यह फैसला इस समुदाय को उनका हक देने के लिए एक छोटा सा कदम है। एलजीबीटी समुदाय के निजी जीवन में झांकने का अधिकार किसी को नहीं है।’’
एलजीबीटी अर्थात् लेस्बियन, गे, बाईसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर। निःसंदेह कानून ने एलजीबीटी को अधिकार दे दिए हैं किन्तु समाज अभी भी मानसिक रूप से तैयार नहीं हो सका है क्योंकि वैवाहिक संबंधों का आधार होता है संतति और समलैगिक विवाह में संतति संभव नहीं है। अतः समाज द्वारा इसे स्वीकार कर पाना कठिन हो जाता है।
पूनम मनु ने अपने उपन्यास में एक साथ दो टैबू’ विषयों को उठाते हुए महिला जेल के जीवन का भी विवरण दिया है। उपन्यास के केन्द्र में है शाइस्ता नामक वह युवती जिसे अपने लंपट सौतेले पिता की हत्या के अपराध में जेल जाना पड़ता है। जबकि वस्तुतः उसने यह अपराध किया ही नहीं था। अपनी मां के इस अनियोजित अपराध को छिपाने के लिए वह अपनी कुर्बानी दे देती है। जेल में उसकी भेंट प्रीति नामक युवती से होती है। अन्य महिला अपराधियों की भांति प्रीति भी अपराधी थी लेकिन उसका अपराध भयावह था। उसने अपनी मां की हत्या की थी जिसके कारण अन्य महिला कैदी उससे घृणा करती थीं। आखिर कोई अपनी जननी मां को कैसे मार सकता है? किन्तु धीरे-धीरे प्रीति से शाइस्ता की मित्रता बढ़ती जाती है और प्रीति को वह ‘‘प्रीती बाजी’’ कहने लगती है। समय के साथ शाइस्ता को अहसास होता है कि प्रीति का सच भी वह सच नहीं है जो सभी जानते हैं। प्रीति की सहेली ने यह अपराध किया था। लेकिन सहेली को न रोक पाने के एवज में प्रीति स्वयं को अपराधी मानती थी तथा स्वयं को हत्या का दोषी समझती थी। शाइस्ता से जेल में मिलने उसकी मां आया करती थी। एक दिन मां के साथ आसिम नाम का एक युवक भी शाइस्ता से मिलने आया। शाइस्ता को वह अच्छा लगा। जबकि आसिम शाइस्ता से मिलने नहीं बल्कि उससे प्रीति की जानकारी लेने आया था। शाइस्ता उसके प्रभाव में आ कर प्रीति की डायरी चोरी-छिपे उसे दे देती है। यद्यपि ऐसा करते हुए उसे ग्लानि भी होती है किन्तु साथ ही खुशी भी मिलती है कि वह आसिम के काम आ सकी।
जेल से छूटने पर आसिम शाइस्ता से मिलने नहीं आता है। जबकि शाइस्ता इसकी उम्मीद कर रही थी कि आसिम उससे मिलने अवश्य आएगा। कुछ समय बाद आसिम की मां शाइस्ता के लिए आसिम का विवाह प्रस्ताव ले कर आती है। यह प्रस्ताव मां-बेटी दोनों को चकित देता है क्योंकि आसिम का आर्थिक स्तर शाइस्ता के आर्थिक स्तर से काफी ऊंचा था तथा उसकी मां भी अपनी अमीरी का दिखावा करने वाली औरतों में से थी। शाइस्ता की मां को इसमें अनुचित की गंध आती है किन्तु शाइस्ता समझती है कि आसिम भी उससे प्रेम करता है इसलिए उसने अपनी मां को विवाह प्रस्ताव ले कर भेजा है। आसिम के एमतरफा प्रेम में डूबी शाइस्ता को इस रिश्ते की खामियां दिखाई नहीं देती हैं और वह विवाह के सपने बुनने लगती है जबकि आसिम ठीक इसके विपरीत बेरुखी का प्रदर्शन करता रहता है। कहानी में सस्पेंस पैदा करने का प्रयत्न किया गया है किन्तु सस्पेंस रह नहीं पाया है। क्योंकि इसी बीच एक और कहानी का समावेश होता है जो रीना सिंह और समिता सिंह नामक दो युवतियों की कथा है। ये दोनों लेस्बियन हैं और विवाह के रिश्ते में बंध चुकी हैं। रीना पत्नी की के दायित्व निभाती है और समिता पति के दायित्व। कदम-कदम पर उन्हें अपमान झेलना पड़ता है। यह कथानक अपने-आप में एक स्वतंत्र उपन्यास का विषय हो सकता था और तब इसके वे सभी पक्ष विस्तार से जगह पा जाते जो इसमें छूट गए हैं। इस तरह का रिश्ता आम नहीं है, इसे आज भी ‘टैबू’ ही माना जाता है।
यह उपन्यास इस तथ्य को सामने रखता है कि किस तरह पुत्रमोह में डूबे माता-पिता एक लड़की से सच्चाई छिपा कर उसे अपने ‘गे’ पुत्र की पत्नी बनाना चाहते हैं। इसके लिए वह ऐसी दोषयुक्त लड़की को चुनते हैं जो जेल की सजा काट कर आई है और दूसरा शायद ही कोई उससे विवाह करने आगे आएगा। लड़का भी अपनी होने वाली पत्नी से अपनी इस प्रकृति के बारे में स्वयं न बता कर इस बात का विश्वास कर लेता है कि उसकी मां ने लड़की को सच्चाई बता दी है। जिससे उसे लगता है कि वह लड़की यानी शाइस्ता उसकी सम्पन्नता की चकाचौंध से प्रभावित हो कर विवाह के लिए हामी भर चुकी है। इन सारी विचित्र स्थितियों का अंत अनेक प्रश्नों को छोड़ जाता है।
उपन्यास लेखिका अनेक स्थानों पर स्वयं असमंजस में डूबी दिखाई पड़ती हैं कि वे इस प्रकार के संबंधों को ‘टैबू’ के खांचे से निकाल कर किस खांचे में खड़ा करें। ‘‘गे’’ और ‘‘लेस्बियन’’ दोनों तरह के संबंधों को एक साथ एक उपन्यास के कथानक में पिरोने से ऐसे कई महत्पूर्ण तथ्य छूटते चले गए हैं जो इस विषय को और अधिक गंभीरता प्रदान करते। उपन्यास के अंतिम अध्याय ‘‘उनका एकान्तिक आनन्द सिर्फ उनका है’’ में एलजी संबंधों पर लम्बी बहस है। जिसमें एलजी के पक्ष और विपक्ष दोनों में विचार रखे गए हैं। मीरा नायर निर्देशित एक फिल्म आई थी ‘‘फायर’’ जिसमें दो महिलाओं के मध्य परिस्थितिजन्य यौनसंबंधों को प्रस्तुत किया गया था। विशेष बात यह कि वे दोनों पात्र प्रकृति से लेस्बियन नहीं थीं किन्तु वे दैहिक विवशता के वशीभूत लेस्बियनिज्म में पड़ती चली गईं। जबकि इससे काफी पहले इस्मत चुगताई ने अपनी कहानी ‘‘लिहाफ’’ में लेस्बियनिज्म को लिख दिया था। सन् 1942 में जब यह कहानी ‘‘अदाब-ए-लतीफ’’ में पहली बार प्रकाशित हुई थी तो इस्मत चुगताई को कोर्ट केस भी लड़ना पड़ा। इस कोर्ट केस में इस्मत चुगताई की जीत हुई थी। ‘‘लिहाफ़’’ को भारतीय साहित्य में लेस्बियन प्रेम की पहली कहानी माना जाता है।
शिल्प और संवाद उत्तम हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि लेखिका पूनम मनु ने एक ‘‘टैबू’’ विषय पर ईमानदारी से कलम चलाई है तथा अपने उपन्यास के पात्रों के मनोविज्ञान को सफलतापूर्वक सामने रखा है। एलजी संबंधों के प्रति जिज्ञासा रखने वाले पाठकों के लिए इस उपन्यास में अनेक तथ्यात्मक जानकारियां हैं। इस उपन्यास की रोचकता को नकारा नहीं जा सकता है। यह पठनीय है। विचारणीय है। साथ ही एक टैबू विषय पर आधारित होने के कारण महत्वपूर्ण है।
----------------------------
#पुस्तकसमीक्षा #डॉशरदसिंह #डॉसुश्रीशरदसिंह #BookReview #DrSharadSingh #miss_sharad #आचरण
Thursday, September 29, 2022
पुस्तक समीक्षा |जीवन की कहानी कहती कविताएं | समीक्षक - डाॅ. (सुश्री) शरद सिंह | आचरण
Tuesday, September 20, 2022
पुस्तक समीक्षा | ‘गोपी विरह’: आध्यात्म, दर्शन एवं काव्य का सुंदर समन्वय | समीक्षक - डाॅ. (सुश्री) शरद सिंह | आचरण
प्रस्तुत है आज 20.09.2022 को #आचरण में प्रकाशित मेरे द्वारा की गई कवि रामकुमार तिवारी के काव्य संग्रह "गोपी विरह" की समीक्षा... आभार दैनिक "आचरण" 🙏
---------------------------------------
पुस्तक समीक्षा
‘गोपी विरह’: आध्यात्म, दर्शन एवं काव्य का सुंदर समन्वय
समीक्षक - डाॅ. (सुश्री) शरद सिंह
-------------------------------
काव्य संग्रह - गोपी विरह
कवि - रामकुमार तिवारी
प्रकाशक - पाथेय प्रकाशन, 112, सराफा, जबलपुर (म.प्र.)
मूल्य - 100/-
--------------------------------
आज की समीक्ष्य कृति है ‘‘गोपी विरह’’। इसके रचयिता हैं कवि रामकुमार तिवारी। प्रत्येक कृति कवि से समर्पण मांगती है। उस पर यदि विषय भक्ति से जुड़ा हुआ हो तो यह समर्पणभाव दोहरा हो जाता है। भक्तिकाव्य वही व्यक्ति रच सकता है जो ईश्वर के किसी भी रूप के प्रति अपनी आस्था और विश्वास रखता हो। इस दिशा में कृष्ण की भूमिका कवियों द्वारा प्रायः सखावत ग्रहण की गई है। बात चल रही है कृष्ण संबंधी काव्य की तो तनिक अतीत पर भी दृष्टिपात कर लेना समीचीन रहेगा।
श्रीकृष्ण का उल्लेख प्राचीनतम ग्रंथ ऋग्वेद के प्रथम, अष्टम और दशम मंडल में मिलता है। इसके बाद छांदोग्योपनिषद में पहली बार कृष्ण का उल्लेख मिलता है। कृष्ण भक्ति पर रचित सबसे महत्वपूर्ण दक्षिण भारत में रचित पुराण ‘‘श्रीमद्भागवत पुराण’’ है। ‘‘श्रीमद्भागवत पुराण’’ में श्रीकृष्ण की रासलीला का मोहक चित्रण होने के पर भी राधा का स्पष्ट उल्लेख नहीं मिलता है। हिंदी का कृष्ण भक्ति साहित्य महाभारत से नहीं बल्कि पुराणों से प्रभावित है। महाभारत के कृष्ण कूटनीतिज्ञ, राजनीतिज्ञ, द्वारिकाधीश, लोक रक्षककारी श्री कृष्ण है। पुराणों के कृष्ण माखन चोर, गोपाल, लीलाधारी, लोकरंजनकारी, नंदलाल है। कृष्ण भक्ति साहित्य ने भी लोकरंजनकारी रूप को आधार बनाया है । कृष्ण भक्ति पर काव्य सृजन करने वाले बहुत से कवि हुए हैं। जिनमें कुंभनदास, सूरदास, परमानंददास, चतुर्भुज दास, गोविंद स्वामी, छीत स्वामी, नंद दास, कृष्णदास, रसखान, मीरा बाई, रहीम, कवि गंग, बीरबल, होलराय, नरहरि बंदीजन, नरोत्तम दास स्वामी आदि कवियों का नाम प्रमुख रूप से आता है। कृष्ण भक्ति पर काव्य रचने वाले कवियों में आठ कवियों का प्रमुख स्थान रहा है। इन्हें ‘‘अष्टछाप’’ कवि कहा जाता है। ये कवि हैं- कुम्भनदास, परमानन्द दास, कृष्ण दास, सूरदास, गोविंद स्वामी, छीत स्वामी, चतुर्भुज दास एवं नंददास। इनमें सूरदास को कृष्णभक्ति का सर्वश्रेष्ठ कवि माना गया है। सूरदास द्वारा रचित ‘‘सूरसागर’’ का सबसे पहला व प्रामाणिक संपादन नंददुलारे वाजपेयी ने काशी नागरी प्रचारिणी सभा से किया। ‘‘सूरसागर’’ को कृष्णभक्ति साहित्य का हृदय कहा जाता है और ‘‘सूरसागर’’ का हृदय ‘‘भ्रमरगीत’’ को कहा जाता है।
समय के साथ हिन्दी काव्य में नवीन विषयों का प्रवेश हुआ और कालांतर में नई कविता के साथ काव्य में आमजन के दैनिक जीवन की पीड़ा और समस्याओं ने अपनी जगह बना ली। भक्तिकाव्य लगभग हाशिए पर पहुंच गया। किन्तु कुछ रचनाकार जिनका सरोकार धर्म, आघ्यात्म एवं दर्शन से था, वे भक्तिकाव्य का सृजन करते रहे। भक्ति की दुनिया में कृष्ण का चरित्र एक ऐसा चरित्र है जो सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है। सागर जिले के बंडा तहसील मुख्यालय में निवास करने वाले उर्दू के ख्यातिलब्ध शायर मायूस सागरी जब कृष्ण के प्रति आकृष्ट हुए तो उन्होंने ‘‘ब्रजरज’’ का सृजन कर डाला। इस कृति ने उन्हें विशेष पहचान दी।
कवि रामकुमार तिवारी की कृति ‘‘गोपी विरह’’ कृष्ण भक्ति में लिखा गया एक अनुपम काव्य है, जिसमें संवेदनाएं, संवेग, आध्यात्म एवं दर्शन सभी समंवित रूप से उपस्थित है। ‘‘गोपी विरह’’ में कुल 164 पद हैं। इस कृति पर तीन विद्वानों ने भूमिकास्वरूप अपने विचार लिखे हैं जिन्हें पुस्तक के आरम्भिक पन्नों पर रखा गया है। पहली सम्मति डाॅ. कृष्णकांत चतुर्वेदी, पूर्व निदेशक कालिदास अकादमी जबलपुर द्वारा लिखी गई है। डाॅ. चतुर्वेदी लिखते हैं कि-‘‘ तिवारी जी की यह कृति मध्यकालीन और रीतिकालीन संत कवियों की ध्वनियों को समेटे हुए हैं जिसके कारण वह संत परंपरा के इस वाचिक प्रयोग में न केवल जुड़ सके अपितु साहित्य के मूल्यों की दृष्टि से इस कृति के माध्यम से उन्होंने अपने सहृदय कवित्व को साहित्य में स्थापित किया है।’’
दूसरी भूमिका संस्कृतिविद डाॅ. श्यामसुंदर दुबे की है। उनके अनुसार-‘‘गोपी विरह शीर्षक कृति श्री राम कुमार तिवारी ने अपने संपूर्ण मनोयोग एवं अनुभूति की आवेगमयी काव्यस्फूर्ति के ग्रहण क्षणों में रची है। श्री तिवारी के कवि ने एक संपूर्ण काव्य परंपरा को अपने मनोलोक में एक प्रवाह की तरह अनुभव किया है। इस परंपरा में वे निरंतर अवगाहन करते रहे हैं। एक तरह से वे अपने काव्य पुरुष को हिंदी काव्य की जातीय स्मृतियों से अनुप्राणित करते हुए अपने लिए एक स्वतंत्र व्यक्तित्व अपनी कहन के माध्यम से निर्धारित करने वाले कवि हैं।’’
तीसरी सम्मति पाथेय समूह के संस्थापक एवं वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ राजमुमार ‘‘सुमित्र’’ की है। वे लिखते हैं कि-‘‘भक्तकवि श्री राम कुमार तिवारी का काव्य ग्रंथ ’गोपी विरह’ भावों की मार्मिकता और विविधता से परिपूरित है। श्री तिवारी को मैं मध्यकालीन कवि परंपरा का कुशल संवाहक मानता हूं। श्री तिवारी ने 164 पदों में अपने हृदय की भक्ति और समर्पण का नैवेद्य अर्पित कर दिया है।’’
मध्यप्रदेश के दमोह निवासी कवि रामकुमार तिवारी ने कृष्णकथा के उस पक्ष को अपने काव्य में पिरोया है जब कृष्ण ब्रज को छोड़ कर चले जाते हैं तथा ब्रज का कण-कण उनके विरह से व्याकुल हो उठता है। देखा जाए तो कृष्णकथा का यह सबसे मार्मिक पक्ष है। विरह की व्याकुलता से बड़ी कोई व्याकुलता नहीं होती और विछोह की पीड़ा से बड़ी कोई पीड़ा नहीं होती है। संग्रह का पहला ही पद देखिए -
अब तौ सब सुख हरि संग जात।
जिमि उड़ि पिंजरे का पंछी पुनि हाथहिं नहीं आत।।
को अब जाए उलहिनौ दै है, पकरि यशोदहिं हाथ।
केवल एकहि काज बचो है, पीटो सब निज माथ।
सब भूषण जमुना बिच डारो, केहि लगि सजहे गात।
अंगराग की गंध ना उड़ि है, पाय परस अब वात।
नेह वारि बिनु, नेह तरुहिं के, झड़ि गिरिहैं सब पात।
‘रामकुमार’ अब नाहिं दिखत हैं, केहि विधि निज कुशलात।
कृष्ण के जाने के बाद अब न तो यशोदा को उलाहना दिया जा सकता है और न ही अंगराग लगाने का आनन्द बचा है। कृष्ण के जाने से सारे सुख इस तरह चले गए हैं जैसे पिंजरे का पंछी यदि एक बार पिंजरे से बाहर उड़ जाए तो फिर कभी दोबारा नहीं मिलता है। इस प्रकार का वर्णन स्वतःमेव भक्तिकालीन कृष्णकाव्य की याद दिलाने लगता है। सुंदर बिम्ब और मानवीय मन की विवशता का हृदयस्पर्शी वर्णन।
कृष्ण चले गए हैं। सभी जानते हैं कि वे अब लौटकर नहीं आएंगे लेकिन आशा है कि टूटती ही नहीं है और दृष्टि मार्ग पर टिकी हुई है। इस मनोदशा का सुंदर वर्णन इस कवि रामकुमार तिवारी के पद में अनुभव किया जा सकता है-
नैन ना चैन परत पल एक।
अपलक हरि आवन मग पेखत, तजत नाहिं निज टेक।।
अपने मन की सबहिं करत हैं, बात ना मानत नेक।
निशदिन ढरत रहत झरना से, ज्यों मेघ सावनहिं मास।
आतुर हुव्ये उड़िबे खैं चाहत, जियत लै दर्शन आस।
चातक सब तिनहुं तौ केवल, धरौं एकहिं ध्यान।
हरि स्वाती जल जबहिं मिलेगौ, करि हैं बिहिं पान।
ओस बिन्दु तैं नाहिं मिटी है, कबहुं काहु की पियास।
‘रामकुमार’ चकोर सचु पावै, केबल इन्दु उछास।
इस पद में कवि ने कृष्ण की छवि-दर्शन की तुलना स्वाति नक्षत्र के उस जल से की है जिसे पीकर चातक पक्षी अपनी प्यास बुझाता है। वे कृष्ण की तुलना चन्द्रमा के उस सौंदर्य से करते हैं जिसे देख कर चकोर के मन की प्यास बुझती है। साथ ही बड़ा कोमल-सा उलाहना है अपनी इन्द्रियों के प्रति कि वे अब बात ही नहीं मानती हैं और इसीलिए लाख रोकने पर भी हर समय आंखों से झार-झार आंसू बहते रहते हैं।
अंत में 162 वां पद, जिसमें विरह के चर्मोत्कर्ष की पीड़ा से उपजी व्याकुलता भरा बहुत कोमल शब्दों में निवेदन है-
अब तौ वेगि दरस हरि देहु।
आगे अब हमरे धीरज की, नाहिं परीक्षा लेहु।
तुम्ह बिनु कतहुं, सुखहिं नहिं पावत, वन, बीथिन अरु गेहु।
मीन नीर सम, हमहुं तलफत, हे हरि तुमहिं सनेहु।
नेह तरनि, मझंधारहिं अटकी, आ करिकैं तेहि खेहु।
‘रामकुमार’ तोहि नाहिं बरजि हैं, जो चाहौ सो लेहु।
कवि तिवारी ने ब्रज, बुंदेली और खड़ीबोली के शब्दों का संतुलित और प्रवाहपूर्ण प्रयोग करते हुए प्रभावी गेय पद रचे हैं। मनोवेगों की यह कोमलता कविता से कहीं फिसलती जा रही है। जीवन के खुरदरे यथार्थ ने कविता के कथ्य को भी कठोर शब्दों और सपाटपन में ढाल दिया है। ऐसे समय में ‘‘गोपी विरह’’ जैसी काव्यकृति बहुत महत्वपूर्ण है। यह आरोप गढ़ना उचित नहीं है कि भक्तिकाव्य में धार्मिक आडम्बर का भाव होता है। वस्तुतः भक्तिकाव्य अपने इष्ट, अपने कर्तव्य, अपने प्रिय के प्रति समर्पण के भाव को जगाता है। यदि भक्तिकाव्य में दिखावा नहीं है और एक सच्चा आग्रह है तो उसमें काव्य का समुचित सौंदर्य देखा जा सकता है। इस आधार पर कवि रामकुमार तिवारी का काव्य संग्रह (जो कि वस्तुतः खण्ड काव्य के समान है) ‘‘गोपी विरह’’ विशिष्ट कृति है और अंधाधुनिकता का चश्मा उतार कर इसका मूल्यांकन करते हुए इस कृति को साहित्य की एक अनुपम कृति के रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए।
----------------------------
#पुस्तकसमीक्षा #डॉशरदसिंह #डॉसुश्रीशरदसिंह #BookReview #DrSharadSingh #miss_sharad #आचरण
Tuesday, September 13, 2022
पुस्तक समीक्षा | मन-संसार को अभिव्यक्त करती कहानियां | समीक्षक - डाॅ. (सुश्री) शरद सिंह | आचरण
Tuesday, September 6, 2022
पुस्तक समीक्षा | पूर्वाभास से आभास तक | समीक्षक - डाॅ. (सुश्री) शरद सिंह | आचरण
प्रस्तुत है आज 06.09.2022 को #आचरण में प्रकाशित मेरे द्वारा की गई कवि स्व. निर्मल चंद निर्मल के काव्य संग्रह "अंतिम किस्त" की समीक्षा... आभार दैनिक "आचरण" 🙏
---------------------------------------
पुस्तक समीक्षा
पूर्वाभास से आभास तक
समीक्षक - डाॅ. (सुश्री) शरद सिंह
-------------------------------
पुस्तक - अंतिम किस्त
कवि - निर्मल चंद निर्मल
प्रकाशक - एनडी पब्लिकेशन, नई दिल्ली
मूल्य- 150/-
--------------------------------
कवि निर्मल चंद निर्मल सागर नगर के वरिष्ठतम कवियों में से एक रहे हैं। उन्होंने काव्य क्षेत्र में निरंतर सृजन किया उनके 23 काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। 23 वां काव्य संग्रह ‘‘अंतिम किस्त’’ कई अर्थों में बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस संग्रह में उनकी 65 कविताएं संग्रहीत हैं। वे ‘‘निर्मल दादा’’ के संबोधन से विख्यात रहे हैं। निर्मल दादा ने सदैव समाज से सरोकारित काव्य रचनाएं लिखीं। इन काव्य रचनाओं में उनके गीत, गजल, दोहे सभी समाहित हैं। काव्य संग्रह ‘‘अंतिम किस्त’’ में भी गीत, दोहे और कुंडलियां तीनों विधाओं की रचनाएं हैं। इस संग्रह के साथ भावनात्मक तथ्य यह जुड़ा हुआ है कि इस संग्रह को दादा निर्मल चंद जी ने अपने जीवन काल में पूर्ण कर लिया था, किंतु वे इसे प्रकाशित नहीं करा सके थे। उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर इस संग्रह को प्रकाशित करा कर लोकार्पित किया उनके पुत्र डॉ नलिन जैन ने जो कि स्वयं भी एक अच्छे कवि हैं।
संग्रह में सरस्वती वंदना के उपरांत पहला गीत ही ‘‘अंतिम किस्त’’ शीर्षक का है। यह कविता कवि के उस चिंतन और चिंता को प्रकट करती है जो सामाजिक वातावरण को देखकर उसके मन में उपजते रहे हैं। एक बंद देखिए -
अहंकार के बने अखाड़े जीने को मरने को
सब ने अपनी नाव बना ली भवसागर तरने को
सुविधाओं के बहुत सारे सबके अपने पथ हैं
पृथ्वी तल पर बुद्धि ने दौड़ाए अनगिन रथ हैं
किसके विश्वासों से बोलो अपनी झोली भर लूं
अंतिम किस्त शेष जीवन की किसे समर्पित कर दूं
अपने दीर्घ जीवन में अनेक उतार-चढ़ाव देखने वाले कवि निर्मल दादा कि यह चिंता उचित है क्योंकि एक कवि हमेशा स्वस्थ और सुंदर समाज की स्थापना की कल्पना करता है। वह चाहता है कि समाज में न कोई छोटा हो न कोई बड़ा, न कोई शोषक हो और न कोई शोषित। जब ऐसी कल्पना टूटी दिखाई देती है और धार्मिक वाद-परिवाद के आधार पर लोग बंटे हुए दिखाई देते हैं तो कवि का दुखी होना स्वाभाविक है। वह अपनीे विरासत किसे सौंपी जाए? यह कवि की चिंता वाजिब है। ‘‘समता का प्रारूप’’ शीर्षक गीत की ये पंक्तियां विचारणीय हैं-
स्वस्थ बनाएं हम समाज को, कोई न ऊंचा नीचा हो
गुण आधारित हो मानवता, जाति-पांति अब ओछे दिखते
शासन की भी नीति यही है, कवि भी समता के सुर लिखते
आजादी का बिगुल बजेगा, छोटा-बड़ा नहीं होना है
उद्यमशील जगत होगा यह, पुष्पित अब कोना कोना है
सबका मन सुगंधी पाएगा, खुशबूदार बगीचा हो
स्वस्थ बनाएं हम समाज को, कोई न ऊंचा नीचा हो
कवि निर्मल दादा एक प्रसन्न व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने कभी किसी को निज पीड़ा का आभास नहीं होने दिया। किंतु उनके हर संग्रह में एक कविता अपने उस पुत्र की स्मृति में अवश्य रहती है जिसका निधन हो गया था और वह उनकी स्मृति में हमेशा बना रहा। इस संग्रह में भी पुत्र छोटू को याद करते हुए एक कविता है जिसका शीर्षक है ‘‘छोटू: एक स्मृति’’। इस गीत में एक पिता का अपने दिवंगत पुत्र के प्रति अमित स्नेह है, व्याकुलता है किंतु साथ ही दार्शनिकता भी है जो यह स्पष्ट करती है कि निर्मल दादा ने इस दार्शनिकता के सहारे स्वयं को सम्हाला और निरंतर सृजन कार्य करते रहे। इस कविता के बंद देखिए -
आना-जाना प्रकृति सनातन प्रभु जी का है काम
इससे ऊपर कुछ न रहता मनुज रहा नाकाम
स्वीकृत करना मजबूरी है जो भी विधि में आए
रोना धोना जय आभूषण नियति निधि ने पाए
जनम जनम हम याद रखेंगे तुमको पाया खोया
जाग्रत भाग्य हमारे देखो कहां आकर सोया
‘‘छोटू’’ इतना ही विशेष है मिले और फिर बिछड़े
इतना ही आया विधान में तुम आगे, हम पिछड़े
कवि की कोमल भावनाएं और निजी पीड़ाएं ही घनीभूत हो कर उसे सकल समाज की पीड़ा से जोड़ती हैं। इसीलिए समाज में कन्याओं के प्रति उपेक्षा और कन्या भ्रूण का मारा जाना देखकर कवि निर्मल विचलित हो उठते हैं और वे अजन्मी कन्याओं की ओर से उनकी भावना व्यक्त करते हैं -
मैं धरती पर आऊंगी देखूंगी संसार
मार मुझे मत कोख में मैं हूं तेरा प्यार
कैसे संतति चलेगी कैसे घर संसार
जन्म पूर्व यदि सुता का होता है संहार
हुआ संकुचन किस तरह कैसी चली बयार
जननी को भी हो गई अपनी बेटी भार
मां, भगिनी, कन्या, सुता नारी के हैं रूप
इनके बिना न पा सका कोई पुरुष स्वरूप
कवि निर्मल चंद निर्मल राजनीति की अव्यवस्था भरी स्थिति को देखकर एक सुव्यवस्थित राजनीतिक वातावरण का आह्वान करते हैं। वे बताते हैं कि लोकतंत्र का वास्तविक स्वरूप क्या होना चाहिए? उनकी कविता ‘‘राजतंत्र व लोकतंत्र’’ का यह अंश देखिए-
जनता रहे प्रबुद्ध तभी है लोकतंत्र हितकारी
वरना यूं ही चला चली है दलगत मारामारी
लोकतंत्र शासन है अपना स्वाभिमान का डेरा
अपने शासन को हम कह दे कैसे भला लुटेरा
कैसी चाल रहे शासन की हमने हाथ मिलाया
सदियां बीती राजतंत्र की लोकतंत्र तब आया
हम हैं कितने योग्य आज की कथा यही कहती है
लोकतंत्र की सरिता भी उल्टी-सीधी बहती है
राजनीति समझे जनमत को तो ही शासन सधता
वरना लोकतंत्र व राजतंत्र में कोई फर्क न पड़ता
बुद्धिगत औजारों ने ही लोकतंत्र चमकाया
बीती सदियां राजतंत्र की, लोकतंत्र तब आया
कवि दादा निर्मल चंद निर्मल की कविताओं से गुज़रते हुए उनकी दार्शनिकता की गंभीरता का एहसास तब होता है जब इस संग्रह में रखी गई उनकी कुंडलियों से गुज़रते हैं -
हिंदू-मुस्लिम पारसी बुद्ध सिक्ख वा जैन
कौन कहां पैदा हुआ रही प्रकृति की देन
रही प्रकृति की देन व्यर्थ इठलाता क्यों है
ऊंच-नीच का भाव हृदय में लाता क्यों है
सुन ‘‘निर्मल’’ कविराज सभी है जल के बिंदु
जब तक जीवन दौर तभी तक हैं मुस्लिम हिंदू
इसी कुंडलिया का एक बंद और देखें जिसमें कवि ने तमाम सांसारिक विवादों को छोड़कर सत्य को समझने और हिल-मिलकर रहने का संदेश दिया है -
आए हम व चल दिए बस इतना सा काम
ऐसा भी कुछ कर चलें रहे जगत में नाम
रहे जगत में नाम सभी यश गाएं तेरा
दूर-दूर तक हटे दूर चहुंओर अंधेरा
सुन ‘‘निर्मल’’ कविराय छवि मन में बस जाए
वरना, कैसे गए और तुम कैसे आए
कवि दादा निर्मल चंद निर्मल ने कभी अपने सृजन और जीवन में अंतर नहीं रखा। उन्होंने इतनी सार्थक रचनाएं लिखी कि उनकी पंक्तियां उन पर भी सटीक बैठती है। उन्होंने ऐसा सृजन किया जिससे उन्हें सदैव याद रखा जाएगा। यही सार्थक संदेश उन्होंने अपने काव्य के माध्यम से सभी को निरंतर दिया। उनके इस अंतिम संग्रह की सभी कविताएं सशक्त एवं सार्थक हैं संग्रह की भूमिका कवि टीकाराम त्रिपाठी ने लिखी है तथा पिता के सृजनकर्म पर ‘दो शब्द’ डॉक्टर नलिन जैन ने लिखे हैं। ‘‘अंतिम किस्त’’ की कविताएं पूर्वाभास से आभास तक की यात्रा कराती हैं। यह कविता संग्रह पठनीय है, विचारणीय है, संग्रहणीय है और एक धरोहर स्वरूप है।
----------------------------
#पुस्तकसमीक्षा #डॉशरदसिंह #डॉसुश्रीशरदसिंह #BookReview #DrSharadSingh #miss_sharad #आचरण
Tuesday, August 23, 2022
पुस्तक समीक्षा | इस संग्रह को पढ़ा जाना आईने के सामने खड़े होने के समान है | समीक्षक - डाॅ. (सुश्री) शरद सिंह | आचरण
प्रस्तुत है आज 23.08.2022 को #आचरण में प्रकाशित मेरे द्वारा की गई कवि, गांधीवादी समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर के काव्य संग्रह "ईश्वर तुम कहां हो?" की समीक्षा... आभार दैनिक "आचरण" 🙏
---------------------------------------
पुस्तक समीक्षा
इस संग्रह को पढ़ा जाना आईने के सामने खड़े होने के समान है
समीक्षक - डाॅ. (सुश्री) शरद सिंह
-------------------------------
पुस्तक - ईश्वर तुम कहां हो?
कवि - रघु ठाकुर
प्रकाशक - राजेंद्र प्रसाद राजन, प्रज्ञान शिक्षण एवं सांस्कृतिक संस्थान, नई दिल्ली
मूल्य - 100/-
--------------------------------
कोरोना काल में जिस दौर से मानव जाति गुजरी है और जिस तरह के हालात से वर्तमान व्यवस्थाएं गुजर रही है उसमें अनेक लोगों के मन में यह प्रश्न स्वाभाविक रूप से जाग उठता है की ईश्वर है भी या नहीं? और यदि है तो वह कहां है क्या उसे ये विभीषिकाएं, ये आपदाएं, ये अव्यवस्थाएं दिखाई नहीं दे रही हैं? क्योंकि जिस समय आम जनता आपदा से जूझ रही थी, उसकी रोजी-रोटी उससे छिन रही थी और उसके अपने परिजन उसकी आंखों के सामने असमय काल का ग्रास बन रहे थे, ठीक उसी समय चंद पूंजीपतियों की संपत्ति और बैंक बैलेंस में तेजी से इजाफा हो रहा था। क्या यह असंतुलन ईश्वर को दिखाई नहीं दे रहा था? क्या यह अन्याय ईश्वर नहीं देख पा रहा था? जब यह सब कुछ घटित हो रहा था तब ईश्वर कहां था? यदि माइथोलॉजी को माने तो मनुष्यों का कष्ट दूर करने के लिए ईश्वर स्वयं धरती पर नहीं आता है वरन वह धरती पर अपना दूत भेजता है अथवा स्वयं मानव रूप में अवतार लेता है। रोचक बात यह है कि चाहे ईश्वर का दूत हो अथवा स्वयं ईश्वर मानव अवतार के रूप में धरती पर प्रकट हो, दोनों को ही मानवी जीवन के कष्ट झेलने पड़ते हैं। तो फिर ईश्वर अपने ईश्वरीय रूप में ही मनुष्य की सहायता क्यों नहीं करता है? समाज की दशा और दिशा पर चिंतन करते हुए सुपरिचित विचारक एवं कवि रघु ठाकुर ने कविताएं लिखी हैं तथा उनके नवीनतम काव्य संग्रह का नाम है- ‘‘ईश्वर तुम कहां हो?‘‘
रघु ठाकुर सुप्रसिद्ध गांधीवादी समाजवादी चिंतक हैं, जिन्होंने अपना समूचा जीवन समतामूलक समाज संरचना के लिए समर्पित कर दिया है। वे मात्र साहित्य सृजन नहीं करते हैं बल्कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के बारे में भी सोचते हैं और उसके हित में हर संभव प्रयास करते हैं। इसीलिए रघु ठाकुर की कविताएं आम आदमी की आवाज बनकर हमारे कानों में ध्वनित होती है और हमारे विचारों को निरंतर झकझोरती है। जैसा कि पुस्तक के पृष्ठ भाग में भी उनका परिचय दिया गया है कि -‘‘बचपन से युवावस्था तक और युवावस्था से लेकर अब तक उनका जीवन विचारों की क्रांति मशाल लेकर समूचे देश में अलख जगा रहे हैं और दमित-दलित तथा वंचित, पिछड़े वर्गों के अधिकारों की लड़ाई अनवरत लड़ रहे हैं। डॉ. लोहिया द्वारा प्रकाशित ‘‘जन‘‘ एवं ‘‘मैनकाइंड‘‘ में लेखन तथा श्री जॉर्ज फर्नांडिस के द्वारा प्रकाशित श्प्रतिपक्षश् एवं ‘‘द अदर साइड‘‘ के संपादन से जुड़े रहे। वर्तमान में दक्षेस महासंघ के अध्यक्ष तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक भी हैं सुल्तानपुर से प्रकाशित ‘‘लोकतांत्रिक समाजवाद’’ मासिक समाचार पत्र के संस्थापक सदस्य रहे और संप्रति ’’दुखियावाणी’’ भोपाल के संपादक भी हैं।’’
‘‘ईश्वर तुम कहां हो?’’ कविता संग्रह में कुल 47 कविताएं हैं। जो कि जन चेतना को जगाने की दिशा में प्रखर आह्वान के समान हैं। संग्रह की भूमिका वरिष्ठ पत्रकार एवं केंद्रीय हिंदी संस्थान के उपाध्यक्ष रह चुके श्री रामचरण जोशी ने तथा वरिष्ठ कवि ध्रुव शुक्ल ने लिखी है। रामशरण जोशी ने रघु ठाकुर के चिंतन एवं इन कविताओं की आत्मा की पड़ताल करते हुए लिखा है- ‘‘रघु जी की कविताएं बहुरंगी सामाजिक सरोकार से ओतप्रोत हैं। संयोगों की पृष्ठभूमि कवि एक्टिविस्ट को एक मौका देती है कि भारतीय गणतंत्र ने अपनी पौन सदी की यात्रा कैसे तय की है? देश के शासक वर्ग में विभिन्न स्तर के नागरिकों के साथ कैसा सलूक किया है? देश के शासक वर्ग में विभिन्न स्तर के नागरिकों के साथ कैसा सुलूक किया है? गांधी के अंतिम व्यक्ति के जीवन में कितना गुणात्मक परिवर्तन आया है? क्या वह अपनी किस्मत बदल सकता है? क्या समतावादी भारत का निर्माण हो सकता है? क्या धन, धरती और सत्ता का न्याय संगत बंटवारा किया जा सकता है? इस तरह के तमाम सवाल रघु जी की कविताओं में गुंजित होते हैं।’’
इस प्रकार ध्रुव शुक्ल ने ‘‘समाजवाद की रघुकुल रीत’’ शीर्षक से भूमिका लिखते हुए रघु ठाकुर की कविताओं पर समुचित प्रकाश डाला है वे लिखते हैं- ‘‘रघु ठाकुर अपने छात्र जीवन से ही कविता को एक आयुध की तरह बरतते रहे हैं। उन्होंने अपनी अभिव्यक्ति के लिए भाषा की अमिधा शक्ति को ही अपनाया है। कोई राजनेता अगर अमिधा की शक्ति को साध ले तो समाज में घर कर गए रोगों के लक्षणों को सहजता से ढंग से प्रकट कर सकता है।’’
रघु ठाकुर के काव्य संग्रह ‘‘ईश्वर तुम कहां हो?’’ में संग्रहीत कविताएं विलक्षण भाव बोध उत्पन्न करती हैं। इसी शीर्षक की कविता की कुछ पंक्तियां देखिए-
कहते हैं ईश्वर सर्वशक्तिमान है
उन्हें तो सब कुछ करना आसान है
पर ईश्वर तब तुम कहां थे,
जब भेड़िए, दरिंदे उस अबला नारी का तन लूट रहे थे।
वे हजारों लाखों मजदूर कर्मचारी,
खदानों में खून पसीना बहाकर
पसीने से लथपथ और धुंए को नाकों में भरकर
धूल कणों को सांसो में खींच रहे थे
ईश्वर तुम तब कहां थे,
जब वे खांसते, खखारते, कफ उगलते, टीबी के बीमार बन रहे थे
परंतु इन्हीं मजबूरों के श्रम का शोषण कर
मोदी और मित्तल खरबपति बन गए
इन्हीं के पसीने से
जिंदल और अंबानी नए बादशाह गए, ईश्वर तब तुम कहां थे?
संग्रह में एक कविता है ‘‘गरीब की आत्महत्या‘‘। इस कविता में वर्तमान में प्रचलित चुनावी परिदृश्य पर तीखा कटाक्ष किया गया है। कवि यह स्मरण कराना चाहते हैं कि नेता तो अपनी स्वार्थपरता में डूबे हुए हैं ही वही आम जनता भी अपने गढ़े हुए भ्रम में जी रही है। कविता की यह पंक्तियां विचारणीय हैं -
चुनाव की जीत हार के सट्टे पर
अरबों के दांव लगते हैं।
गरीबों के विकास के लिए
घोषणा पत्र, दृष्टि पत्र
करोड़ों में छपते हैं
और गरीब, इलाज के अभाव में
कर्ज से भयभीत होकर
आत्महत्या करते हैं।
समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने एक कवि के रूप में अपने समाजवादी विचारों को बड़े ही सुंदर और सात्विक शब्दों में अपनी कविता ‘‘समाजवादी‘‘ में पिरोया है जिसके एक एक शब्द कवि के व्यक्तित्व का वास्तविक परिचय देते हैं। कवितांश-
हम जो समाजवादी हुए
न हिंदू के रहे - न मुसलमान के रहे
न अगड़े के रहे - न पिछड़ों के रहे
न दोस्त के रहे - न दुश्मन के रहे
न अपनों के रहे - न परायों के रहे
हम जो समाजवादी हुए
बेकसी व मुफलिसी की जिंदगी जिए,
न गरीब के रहे - न अमीर के रहे
हम तो ताउम्र
सफर करते रहे।
रघु ठाकुर की यह विशेषता है कि वे सत्य कहने से कभी नहीं हिचकते हैं। उनके यही वैचारिक तेवर उनकी कविताओं में भी उभर कर सामने आते हैं, जब वे खरे
-खरे शब्दों में अव्यवस्था और राजनीतिक स्वार्थपरता को लानत भेजते हैं। इसी तारतम्य में उनकी एक छोटी कविता है ‘‘राष्ट्रवाद‘‘, कम शब्दों की किंतु व्यापक अर्थ और भावार्थ सहेजे हुए-
हवाई अड्डों को बेचा है
रेल को भी बेचेंगे
बी. एस. एन. एल. को बंद करेंगे
जीवन बीमा को बेचेंगे
खुदरा व्यापार में एफ.डी.आई. लाकर वॉलमार्ट को दे देंगे,
सारे देश को बेच-बेचकर,
जय राष्ट्रवाद फिर बोलेंगे।
यूं तो संग्रह की सभी कविताएं वैचारिकता सुसंपन्न हैं और यह आशा करती हैं कि जो भी इन्हें पढ़ेगा वह कुछ पल ठिठक कर परिस्थितियों पर विचार अवश्य करेगा। ‘‘नहीं चाहिए ये अच्छे दिन‘‘ एक ऐसी ही कविता है, जो दो पल ठहर कर सोचने के लिए विवश करती है-
नहीं चाहिए ये अच्छे दिन
हमें लौटा दो बीते हुए दिन
गैस सिलेंडर छः सौ का था,
रेल का भाड़ा आधा था
इंटरनेट भी सस्ता था
देश पर कर्ज आधा था।
पहले बिजली जलती थी
अब तो बिजली जलाती है
जिस दिन बिल घर आता है
झटका तेज लगाती है......
इस संग्रह को मिलाकर 15 पुस्तकों के रचनाकार रघु ठाकुर का काव्य संसार सर्वाधिक समर्थ और अव्यक्त को व्यक्त करने वाला है। वस्तुतः रघु ठाकुर हमारे समय के उन जुझारू कवियों में से एक हैं, जिनकी कविताओं का सादा और सरल चेहरा मुखौटाहीन है। वे चटकदार रंगों में डूबे शब्दों के बजाय, आम आदमी के जीवन के धूसर शब्दों को अपनी अभिव्यक्ति का माध्यम बनाते हैं, इसीलिए उनकी कविताएं शब्द जाल फेंकने के बजाय सीधा संवाद करती हैं। रघु ठाकुर के इस काव्य संग्रह की कविताओं से गुजरते हुए, पिकासो की विश्वविख्यात क्रांतिकारी पेंटिंग ‘‘गुएर्निका‘‘ पर कविता लिखने वाले फ्रांसीसी कवि पॉल एलुआर का यह कथन याद आता है कि ‘‘जब तक कविता जनचेतना को जगाने का काम करती रहेगी तब तक वह अपने मौलिक स्वरूप में रहेगी।‘‘ इस दृष्टि से इस संग्रह को पढ़ा जाना आईने के सामने खड़े होने के समान है।
----------------------------
#पुस्तकसमीक्षा #डॉशरदसिंह #डॉसुश्रीशरदसिंह #BookReview #DrSharadSingh #miss_sharad #आचरण
Tuesday, August 9, 2022
पुस्तक समीक्षा | दोहों के जल से मिट्टी को आचमन | समीक्षक - डाॅ. (सुश्री) शरद सिंह | आचरण
प्रस्तुत है आज 09.08.2022 को #आचरण में प्रकाशित मेरे द्वारा की गई कवि बृंदावन राय सरल के काव्य संग्रह "मिट्टी रोई फूट कर" की समीक्षा... आभार दैनिक "आचरण" 🙏
---------------------------------------
पुस्तक समीक्षा
दोहों के जल से मिट्टी को आचमन
समीक्षक - डाॅ. (सुश्री) शरद सिंह
-------------------------------------
काव्य संग्रह - मिट्टी रोई फूट कर
कवि - बृंदावन राय सरल
प्रकाशक - एसजीएसएच पब्लिकेशन
मूल्य - 199/-
------------------------------------------
इस दौर में पुस्तक प्रकाशन का एक नया ट्रेंड आरम्भ हुआ है, वह है ‘‘सेल्फ पब्लिशिंग’’। तनिक जोखिम है फिर भी लेखकों के लिए यह सुविधाजनक और राहत देने वाला ट्रेंड है। इसमें ऑनलाईन पब्लिशर अपना मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी आदि साईट्स पर उपलब्ध कराते हैं। उनसे संपर्क कर के कोई भी लेखक अपनी पुस्तक प्रकाशित करा सकता है। वे अपने पब्लिकेशन हाउस का नाम देते हैं, आईएसबीएन नंबर देते हैं तथा सुंदर गेटअप के साथ न्यूनतम व्यय में पुस्तक की इच्छित प्रतियां छाप कर उसके ऑनलाईन प्रचार-प्रसार का जिम्मा भी लेते हैं। बस, जोखिम यही है कि जहां कुछ ईमानदार होते हैं, वहां दो-चार बेईमान भी होते हैं। लेकिन आज का चतुर लेखक ईमानदार पब्लिशर को पहचान लेता है। बहरहाल, ऐसे कई सेल्फ पब्लिशर अपने शहर का पता पुस्तक पर उजागर नहीं करते हैं। आज जिस पुस्तक की समीक्षा मैं करने जा रही हूं वह भी सेल्फ पब्लिशिंग में छपी हुई प्रतीत होती है क्योंकि इसमें भी व्हाट्सअप और इंस्टाग्राम नंबर तो दिए गए हैं लेकिन प्रकाशन संस्थान के शहर का नाम कहीं नहीं हैं। जैसा कि मैंने पहले कहा कि पुस्तक का गेटअप इस नए ट्रेंड के अनुरुप अच्छा है।
चलिए अब आते हैं संग्रह के आंतरिक पृष्ठों पर। संग्रह की सारगर्भित भूमिका खगड़िया बिहार के साहित्य सृजन मंच के संयोजक, संस्थापक शिवकुमार सुमन ने लिखी है। जहां तक संग्रह के कवि बृंदावन राय सरल के बारे में कहा जाए तो वे ऑनलाईन गोष्ठियों एवं कविसम्मेलनों का एक जाना-माना नाम हैं। कवि ने पुस्तक के कव्हर के पृष्ठ भाग में अपने दोहों के बारे में स्वयं लिखा है कि ‘‘किताब मिट्टी रोई फूट कर - इस किताब में मैंने दोहे लिखे हैं मां पर, देश पर, वर्तमान पर, पृथ्वीराज चौहान पर, बसंत पर, रिश्तों पर, नारी पर, बेटी पर, और भी अनेकों विषयों पर जो आप सबको पसंद आएंगे। क्योंकि दोहा ऐसी विधा है जिसमें 2 पंक्तियों में एक पूरी कविता कहने की क्षमता होती है। हिंदी साहित्य में दोहों की शुरुआत अमीर खुसरो से मानी जाती है। इनके साथ कबीर, तुलसी, रहीम के दोहे इतने प्रसिद्ध और सार्थक हैं कि आज भी एक भटके इंसान को सही राह पर लाने की क्षमता इनके दोहों में हैं। इनको हम मंत्र जैसे मान सकते हैं। इसी आधार पर मैंने दोहों के माध्यम से ‘मिट्टी रोई फूटकर’ लिखी है। बिहारी और रसलीन के दोहे भी बहुत प्रभावशाली माने जाते हैं। श्रृंगार के दोहे भी जिंदगी में बहुत महत्व रखते हैं। दुनिया के संचालन में श्रृंगार अपनी जगह जरूरी है। मैंने दोहे निर्धारित माप में लिखने का प्रयास किया है, जो सभी गेय भी हैं। इसलिए सभी को पसंद आएंगे। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है।’’
कवि ने सरस्वती वंदना के बाद पहला दोहा ‘कलम लेखनी’ पर लिखा है जिसमें उसने कलम की महत्ता बताई है-
कलम हामरी आन है, कलम हमें आकाश।
कलम बिना लगता हमें, जैसे हों हम लाश।।
कलम हमारी ज़िनदगी, कलम हमें अहसास।
दुनिया मुट्ठी में दिखे, कलम रहे जग पास।।
कविता लिखती जो कलम, कीमत है अनमोल।
चांदी पर फिसले नहीं, शब्द-शब्द तू तौल।।
कवि ने प्रकृति और जीवन के साम्य पर दोहे लिखे हैं। जैसे धरती, गगन, पारा, पखेरू आदि-
मां धरती का रूप तो, पिता लगे आकाश।
जीवन भर जिनने दिया, हमको दिव्य प्रकाश।।
निर्मल निश्छल सोच हो, लेकिन गगन समान।
जिनमें सब बन कर रहें, सिर्फ़-सिर्फ़ इंसान।।
मन का पारा आसमां, चेहरे पर मुस्कान।
मौसम ऐसा आज है, क्या करता इंसान।।
प्राण पखेरू एक दिन,उड़ जाएं यह सत्य।
पाप, पुण्य के घ्यान से करना बस यह कृत्य।।
पहाड़, पंछी, रोटी, प्यास, घाव आदि भी बृंदावन राय सरल के दोहों के विषय हैं जिनसे उनके दोहा सृजन को समुचित विस्तार मिला है-
शीशे का ले कर बदन, चढ़ना हमें पहाड़।
उस पर आंधी उठ रही, और खोखले झाड़।।
पानी भी मंहगा यहां, मंहगी रोटी-दाल।
नेता कहें विदेश में, भारत है खुशहाल।।
धनवानों की रूह में सहरा करे निवास।
दरिया इनको कम पड़े, ऐसी इनकी प्यास।।
आजकल जीवन इतना तनावपूर्ण हो गया है कि लोग स्वाभाविक हंसी हंसना भूलते जा रहे हैं। लोगों में मानसिक तनाव कम करने और उन्हें हंसाने के लिए शहरों में लाफिंग क्लब काम कर रहे हैं। कवि सरल भी हंसी को एक रामबाण औषधि मानते हैं। बानगी देखिए-
रामबाण-सी है हंसी, करे दूर सब रोग।
जो इनको पालन करे, सुख से हैं वे लोग।।
अमृत का ही रूप है, हंसना भी श्रीमान।
स्वस्थ रहो, सुख से रहो, ये भी संचित ज्ञान।।
जो होता है, सच वही, बाकी सब है झूठ।
हंसी बिना है ज़िन्दगी, जैसे सूखा ठूंठ।।
कवि ने मां पर बहुत सुंदर आत्मीय दोहे लिखे हैं जिसमें मां के विविध रूपों का परिचय दिया गया है-
मां चंदा की चांदनी मां सूरज की धूप।
वक्त पड़े ज्वालामुखी वक्त पड़े जल रूप।।
सरिता मां की नम्रता इसमें इतना प्यार ।
जीवन भर टूटे नहीं जिसकी अविरल धार।।
मां शाला मां है गुरु मां जीवन आधार ।
पौधा मां के प्यार से वृक्ष बने छतनार।।
मां मीरा की पीर है मां कबीर का सत्य।
मां मंदिर की प्रार्थना तुलसी का साहित्य।।
कभी सरल द्वारा किसान पर लिखे गए दोहे सच्चाई की खुरदरी जमीन से उठाए गए हैं इसीलिए वे बेहद सत्यनिष्ठ और मार्मिक है। कवि ने अपने दोहों के माध्यम से किसान की वास्तविक स्थिति को बखूबी सामने रखा है-
बेटी की शादी करें, बेच बेच कर खेत।
दुख में डूबी जिंदगी, मन भी सुखी रेत।।
आजादी है नाम की, मिलते ऋणी किसान।
किस्तों में मरने लगे, संकट में है जान।।
हुए अपनी लाश खुद, मिले ना कोई तंत्र ।
लगता आज किसान का, जीवन है परतंत्र।।
कवि ने जीवन के लिए श्रृंगार रस को आवश्यक माना है और इसीलिए उन्होंने श्रृंगार रस के दोह लिखते हुए श्रृंगार के सौंदर्य पक्ष को सामने रखा है-
अधर हिलें जब भी सरल, बरसे खुशबू इत्र।
आंखों से देखे हमें, करके मादत चित्र।।
चंदन महके जिस्म से मदिरा छलके नैन।
बिन उनके बस्ती हमें, होली की हर रैन ।।
नैना दोनों मद भरे, चेहरा लगे गुलाब।
देह लगे कामायनी खुशबू भरा शबाब।।
बृंदावन राय सरल अपने दोहों के द्वारा संवाद करने में सक्षम हैं किन्तु संग्रह में जिस ढंग से दोहे प्रकाशित किए गए हैं, वे दोहे के फार्मेट में बाधा पहुंचाते हैं। दो पंक्तियों में लिखे जाने वाले दोहों को चार पंक्तियों में प्रकाशित कर दिया गया है जिससे प्रथमदृष्टि में इन दोहों के कविता या गीत होने का भान होता है। फिर भी दोहे पठनीय हैं और रुचिकर हैं। संग्रह को पठनीय माना जा सकता है। इन्हें पढ़ कर ऐसा प्रतीत होता है जैसे दोहों के जल से मिट्टी का आचमन किया गया हो।
----------------------------
#पुस्तकसमीक्षा #डॉशरदसिंह #डॉसुश्रीशरदसिंह #BookReview #DrSharadSingh #miss_sharad #आचरण