Showing posts with label स्वर्गीय ठाकुर विश्वनाथ सिंह स्मृति सम्मान. Show all posts
Showing posts with label स्वर्गीय ठाकुर विश्वनाथ सिंह स्मृति सम्मान. Show all posts

Friday, August 1, 2025

डॉ (सुश्री) शरद सिंह को “स्वर्गीय ठाकुर विश्वनाथ सिंह स्मृति सम्मान”

“स्वर्गीय ठाकुर विश्वनाथ सिंह स्मृति सम्मान” से मुझे सम्मानित किए जाने पर मैं आदरणीय गांधीवादी चिंतक दादा रघु ठाकुर जी तथा तुलसी न्यास की अत्यंत आभारी हूं..🚩🙏🚩
    🚩बिना किसी पूर्व सूचना या पूर्व घोषणा के सम्मानित होने का अपना एक विशेष सुख होता है जो चौंकता भी है ... जब अचानक सम्मान हेतु नाम पुकारा जाता है ... ऐसे पल अनमोल होते हैं... आत्मविश्वास भी पैदा करता है अपने सृजनकर्म के प्रति विद्वतजन के विश्वास की इस प्रकार अनुभूति होने पर…
बस, मन यही कहता है कि "कृतज्ञ हूं!" 🙏

🌹🙏🌹  पूर्व विधायक भाई श्री सुनील जैन जी, दैनिक आचरण की प्रबंध संपादक डॉ निधि जैन जी, श्री आनंद शर्मा जी तथा दादा रघु ठाकुर जी के कर कमलों से सम्मान ग्रहण करना अत्यंत सुखद लगा 🌹😊🌹
 
  🚩 दादा रघु ठाकुर जी तुलसी न्यास के तत्वावधान में प्रतिवर्ष अपने भ्राता स्वर्गीय ठाकुर विश्वनाथ सिंह जी की स्मृति में व्याख्यान का आयोजन करते हैं जिसमें किसी एक विद्वान को व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया जाता है। इस वर्ष का विषय था “प्रशासन और सुशासन”। 
   आज होटल क्राउन पैलेस के सभागार में आयोजित व्याख्यान माला के मुख्यवक्ता थे श्री आनंद शर्मा आई.ए.एस (पूर्व आयुक्त), जो पूर्व में सागर संभाग के कमिश्नर भी रह चुके हैं तथा एक अच्छे संस्मरण लेखक हैं। आज उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए सारगर्भित व्याख्यान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता की दादा रघु ठाकुर जी ने।

   🚩 प्रतिवर्ष होने वाले इस आयोजन की यह विशेषता रहती है कि इसमें नगर के गणमान्य बुद्धिजीवी तो उपस्थित होते ही हैं साथ ही सुदूर ग्रामीण अंचल से भी जागरूक नागरिक सहभागिता करते हैं।
  
   🚩 इस अवसर पर आनंद शर्मा जी ने महाकाल पर लिखी अपनी पुस्तक मुझे भेंट की तथा मैंने उन्हें अपनी बुंदेली ग़ज़लों की पुस्तक “सांची कै रए सुनो, रामधई” भेंट की। साथ ही आदरणीय दादा रघु ठाकुर जी को भी यह पुस्तक मैंने भेंट की।
 
   🚩 आयोजन में भोपाल से पधारी स्नेहिल, आत्मीय स्वभाव की विदुषी कवयित्री एवं लोहिया पुस्तकालय भोपाल की प्रभारी डॉ शिवा श्रीवास्तव जी से सुखद भेंट हुई।
---------------------------------
01.08.2025, 
होटल क्राउन पैलेस सभागार
----------------------------------
#डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh #सम्मान #honour #honoured