Showing posts with label प्रेमचंद जयंती. Show all posts
Showing posts with label प्रेमचंद जयंती. Show all posts

Sunday, August 3, 2025

प्रलेस सागर की प्रेमचंद जयंती समारोह में डॉ (सुश्री) शरद सिंह का आलेखवाचन एवं काव्यपाठ

03.08.2025 को प्रगतिशील लेखक संघ सागर द्वारा फुसकेले निवास में प्रेमचंद जयंती का आयोजन किया गया। इस समारोह में डॉ गजाधर सागर की अध्यक्षता तथा हरगोविंद विश्व जी के मुख्य आतिथ्य में मैथिलीशरण गुप्त जी का भी स्मरण किया गया। डॉ सतीश पांडे के कुशल संचालन में आयोजित इस आयोजन के प्रथम सत्र में मैंने अपना आलेख "समाजशास्त्री कथाकार प्रेमचंद" का वाचन किया तथा द्वितीय सत्र में प्रेमचंद के कथापात्रों एवं रचनाओं पर आधारित एक ग़ज़ल का पाठ किया।
   प्रथम सत्र में मेरे सहित सर्वश्री एमके खरे, कैलाश तिवारी विकल, पैट्रिस फुसकेले, ने अपने आलेख पढ़े तथा सर्वश्री टीकाराम त्रिपाठी, डॉ श्याम मनोहर सीरोठिया, अनिल जैन तथा लक्ष्मी नारायण चौरसिया जी ने कथा सम्राट प्रेमचंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए।   
           द्वितीय सत्र में श्रीमती नमृता फुसकेले, श्रीमती निरंजन जैन, श्रीमती ममता भूरिया, श्री मुकेश तिवारी, डॉ श्याम मनोहर सीरोठिया, श्री वीरेंद्र प्रधान पुष्पेंद्र दुबे, डॉ गजाधर सागर, श्री हरगोविंद विश्व आदि कवियों ने अपनी काव्य रचनाओं का पाठ किया।
      आयोजन में शहर के साहित्यकार बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। 
(03.08.2025)
#डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh
#प्रलेस #PWA #प्रेमचंदजयंती #ProgressiveWritersAssociation #कथासम्राटप्रेमचंद #प्रेमचंद

Thursday, August 1, 2024

डॉ (सुश्री) शरद सिंह द्वारा प्रेमचंद जयंती पर आलेख प्रस्तुत

कल प्रगतिशील लेखक संघ की सागर इकाई द्वारा फुसकेले निवास पर प्रेमचंद जी की जयंती के अवसर पर तथा हरि शंकर परसाई जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में "स्मरण प्रेमचंद एवं हरिशंकर परसाई" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता की श्री टीकाराम त्रिपाठी जी ने तथा संचालन किया श्री पेट्रिस फुसकेले जी ने।  इस अवसर पर मैंने अपने आलेख "प्रेमचंद की दृष्टि में प्रेम वाया ‘‘प्रेम की वेदी’’ का वाचन किया।
      इस वैचारिक आयोजन में नगर की प्रबुद्ध साहित्यकारों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
     छायाचित्रों के लिए आदरणीय मुकेश तिवारी जी तथा भाई नलिन निर्मल जी का हार्दिक आभार🙏
#DrMissSharadSingh  #columnist  #डॉसुश्रीशरदसिंह #कथासम्राटप्रेमचंद  #प्रेमचंद #प्रेमकीवेदी #प्रलेस #प्रगतिशीललेखकसंघ