Showing posts with label अध्यक्षता डॉ (सुश्री) शरद सिंह. Show all posts
Showing posts with label अध्यक्षता डॉ (सुश्री) शरद सिंह. Show all posts

Tuesday, March 7, 2023

हिंदी लेखिका संघ सागर । होली काव्य गोष्ठी | अध्यक्षता डॉ (सुश्री) शरद सिंह

🚩हिंदी लेखिका संघ की सागर इकाई द्वारा टाटा कनिष्क ज्वेलरी शोरूम मकरोनिया के सभागार में कल (06.03.2023) आयोजित काव्य गोष्ठी में रंगों और कविताओं की जो धूम मची वह इन तस्वीरों में देख कर बखूबी समझी जा सकती है🎉 
   🚩मैं आभारी हूं कि गोष्ठी की संयोजक श्रीमती विनीता केशरवानी, संस्था अध्यक्ष श्रीमती सुनीला सराफ एवं डॉ. चंचला दवे जी सहित सभी बहनों की जिन्होंने मुझे गोष्ठी की अध्यक्षता सौंपी तथा रंग, गुलाल लगा कर, होली की टोपी और पट्टिका प्रदान कर भरपूर प्यार दिया।
    🚩बहनों आपका यह अपनापन मुझे जीवंत बनाए हुए है। आप सभी का पुनः हार्दिक आभार 🌷🙏🌷
     🎉🎉🎉 आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं 🎉🎉🎉
  #होलीकीशुभकामनाएं 
#होलीमुबारक 
#HappyHoli #happyholi2023 
#हिंदीलेखिकासंघ #हिंदीलेखिकासंघसागरइकाई
#डॉसुश्रीशरदसिंह 
#DrMissSharadSingh #कविगोष्ठी 
#TataTanishqShowroomSagar

Monday, January 9, 2023

पुस्तक पखवाड़ा | ऑनलाईन संगोष्ठी | अध्यक्षता डॉ (सुश्री) शरद सिंह

"कथा लेखन एक जिम्मेदारी भरा दायित्व है क्योंकि एक कथाकार समाज में व्याप्त विसंगतियों और विद्रूपताओं का एक चिकित्सक की तरह डायग्नोसिस भी करता है और उपचार भी सुझाता है। एक समीक्षक के रूप में मुझे नवोदित कथाकारों के कई कहानी संग्रह एवं उपन्यास पढ़ने का अवसर मिलता रहता है जिन्हें पढ़ कर मुझे एहसास हुआ कि कुछ नवोदित कथाकारों में ठहराव की कमी है। वे किसी रैप सिंगर की तरह सब कुछ जल्दबाजी में कह डालना चाहते हैं। इस प्रवृत्ति से बचना जरूरी है। साथ ही उन्हें अपना यथार्थ बोध बढ़ाना होगा, कथा या उपन्यास तभी अपना सही स्वरूप ले सकेंगे। दरअसल, साहित्य वही जो पाठकों की चेतना को जागृत कर उन्हें झकझोर दे।"- अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ (सुश्री) शरद सिंह ने  यानी मैंने अपने विचार व्यक्त किए। 
                अवसर था लघुकथा शोध केंद्र भोपाल,वनमाली सृजन पीठ एवं रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्विद्यालय द्वारा Google Meet पर आयोजित पुस्तक पखवाड़े के ऑनलाईन आयोजन का। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि थे कथाकार श्री मनीष वैद्य। पुस्तक पखवाड़े के सप्तम दिवस (7 जनवरी 2023)  डॉ. पद्मा शर्मा के उपन्यास 'लोकतंत्र के पहरुए ' एवं राज बोहरे के उपन्यास 'आड़ा वक्त ' पर समीक्षात्मक विमर्श हुआ।
       यूं मैं ऑनलाइन आयोजनों में बहुत कम शामिल होती हूं किंतु डॉ. कांता राय जी के आत्मीय आग्रह को टालना मेरे लिए मुमकिन नहीं था। अतः कांता राय जी का हार्दिक आभार 🙏
इस पूरे संगोष्ठी को आप यूट्यूब के निम्नलिखित लिंक पर देख-सुन सकते हैं...
#डॉसुश्रीशरदसिंह #कथालेखन  #कथासाहित्य #उपन्यास