"डॉ. वर्षा सिंह स्मृति युवा रचनाकार सम्मान"
जी हां, मित्रो! ख्याति नाम श्रेष्ठ ग़ज़लकार अपनी प्यारी वर्षा दीदी की स्मृति में "डॉ. वर्षा सिंह स्मृति युवा रचनाकार सम्मान" युवा साहित्यकारों के लिए आरम्भ करने जा रही हूं.... इस कड़ी में आज प्रथम सम्मान आलोचना विधा के लिए युवा आलोचक डॉ. सुजाता मिश्र को दिया जाएगा। उनकी प्रथम पुस्तक "18 समीक्षाएं" आलोचना पर ही केंद्रित है। यद्यपि हाल ही में भारतीय सिनेमा पर भी उनकी एक पुस्तक प्रकाशित हुई है।
जी हां, आज 14 सितंबर को हिन्दी दिवस पर..... श्यामलम संस्था द्वारा आयोजित वार्षिक व्याख्यान माला के द्वितीय चरण में श्यामलम संस्था के सहयोग से इसे प्रदान किया जाएगा। आप सभी सादर आमंत्रित हैं🙏👇
#डॉ_वर्षा_सिंह_स्मृति_युवा_रचनाकार_सम्मान #डॉवर्षासिंह #डॉसुश्रीशरदसिंह
#drvarshasingh #DrMissSharadSingh #sujatamishra