A Heartbreaking Journey - Dr Sharad Singh
एक दिल तोड़ने वाली यात्रा ... पन्ना (मध्य प्रदेश) की मेरी संक्षिप्त यात्रा ... किसी तरह
से समय निकाल कर उस हिरणबाग कॉलोनी में पहुंची जहां मैं पैदा हुई, जहां
मेरा बचपन बीता और जहां मैंने ज़िन्दगी को समझना शुरू किया। हिरणबाग का वह
कैम्पस तो है लेकिन उसमें इतना दुखद परिवर्तन हो चुका है कि मैं देख कर
अवाक् रह गई। एक पॉश कॉलोनी का कैसे सत्यानाश हो सकता है, यह देख कर मैं रो
पड़ी... मेरे वह प्यारे घर (जो पी डब्ल्यू डी का सरकारी आवास था) का नक्शा
ही बदल चुका है। अब लगता ही नहीं कि वहां कभी सुंदर और व्यवस्थित
क्वार्टर्स रहे होंगे। वह विशाल कुआ जिसके पास हम बच्चों को जाने की मनाही
थी, अवहेलना का दंश सहते हुए जर्जर हो चुका है ... आंसू आ गए यह सब देख
कर... हां, पन्ना शहर ने कांक्रीट की सड़कों और घरों के रूप में विस्तार
अवश्य कर लिया है किन्तु वह अपने अतीत की संपदा को खोता जा रहा है... अफ़सोस
....
|
Ruined Birth Place of Dr (Miss) Sharad Singh, Hiranbag, Panna (Madhya Pradesh) |
|
Ruined Birth Place of Dr (Miss) Sharad Singh, Hiranbag, Panna (Madhya Pradesh) |
|
Campus of Hiranbag, Panna (Madhya Pradesh) |
|
Campus of Hiranbag, Panna (Madhya Pradesh) |
|
Old Deep Well, Campus of Hiranbag, Panna (Madhya Pradesh) |
No comments:
Post a Comment