डिपार्टमेंट ऑफ जूलॉजी, डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर तथा नेशनल एकेडमी आफ साइंसेज इंडिया (NASI) के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय था-"Current developments in climate resilient agriculture". इस National Symposium के दूसरे दिन 17.09.2022 को Technical Session V में बतौर Invited Speaker मैंने भी अपना व्याख्यान दिया। मेरा विषय था - "We seriously need to know about pace of Climate Change for development of resilient agriculture" विषय पर
अपना व्याख्यान दिया।
मैं अत्यंत आभारी हूं डॉ. सुबोध जैन एवं डॉ वर्षा शर्मा की जिन्होंने मुझे देश भर से आए विद्वान वैज्ञानिकों एवं शोधकर्ताओं के समक्ष जलवायु परिवर्तन पर अपने विचार रखने का अवसर दिया। साथ ही उन विद्वानों की भी आभारी हूं जिन्होंने मेरे विचार के प्रति सहमति प्रकट की।
हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के जवाहरलाल नेहरू पुस्तकालय के सेमिनार हॉल में आयोजित इस व्याख्यान के उपरांत मैंने मंचासीन विद्वानों को अपनी पुस्तक "Climate Change: We can slow the speed" भेंट की।
Thanks by ❤️ Dear National Symposium Organizers 🙏🌷
------------------------
#डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh #MyClimateDiary #climatechange
No comments:
Post a Comment