मित्रों, यह है मेरा लेख संकट में है "बुंदेलखंड के पारंपरिक आभूषण"। यह प्रकाशित हुआ है "बुंदेली दरसन" में ।
दरअसल, दमोह ज़िले की हटा तहसील में प्रति वर्ष बुंदेली उत्सव का आयोजन किया जाता है तथा नगरपालिका परिषद हटा के द्वारा वार्षिक पत्रिका "बुंदेली दरसन" का प्रकाशन किया जाता है। कल डाक से मुझे "बुंदेली दरसन 2021" अंक मिला। डॉ. एम.एम. पाण्डेय जिस श्रम और रुचि के साथ इसका संपादन करते हैं, वह प्रशंसनीय है। वे स्वयं फोन कर करके रचनाएं एकत्र करते हैं तथा प्रकाशन के उपरांत पत्रिका सभी के पास पहुंच जाए इसके प्रति भी जागरूक रहते हैं। अपनी माटी के प्रति उनका यह कर्तव्य भाव सराहनीय है।
No comments:
Post a Comment