"भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रतिबद्ध, संयमशील नेता और प्रखर वक्ता थे। उन्होंने हिन्दी के पक्ष में सदा आवाज़ उठाई। वे स्वयं एक उच्चकोटि के कवि थे। युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। अटल जी की जन्मजयन्ती मना कर अटल फाउंडेशन ने जो आदर्श प्रस्तुत किया है वह अनुकरणीय है।" अपने उद्बोधन में मैंने मुख्य अतिथि के रूप में कहा। अवसर था अखिल भारतीय संस्था अटल फाउंडेशन की सागर शाखा, पीआरएस वेलफेयर सोसाइटी और नवगठित संस्था ब्लश एंड पैलेट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म जयंती समारोह। कार्यक्रम की अध्यक्षता की नगर के सुविख्यात व्यंग्यकार प्रोफेसर सुरेश आचार्य जी ने। विशिष्ट अतिथि थे डॉ अशोक कुमार तिवारी जी एवं अटल फाउंडेशन की सागर इकाई की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा शास्त्री जी।
इस आयोजन की मुख्य अतिथि यानी मुझे तथा अध्यक्ष प्रो सुरेश आचार्य को तिरंगा झंडा प्रदान कर सम्मानित किया गया। जो मेरे लिए एक अमूल्य एवं अद्वितीय सम्मान है जिसके लिए मैं अटल फाउंडेशन की हृदय से कृतज्ञ हूं। - डॉ (सुश्री) शरद सिंह
25.12.2021 को आदर्श संगीत महाविद्यालय के सभागार में आयोजित यह समारोह दो चरणों में था प्रथम चरण में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपई पर उद्बोधन प्रस्तुत किए गए तथा तृतीय चरण में युवा कवियों द्वारा काव्य पाठ किया गया तथा इस अवसर पर कुछ विशिष्ट कवियों का सम्मान भी किया गया। इस संपूर्ण समारोह की संकल्पना की थी नगर के अग्रणी साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था श्यामलम के अध्यक्ष श्री उमाकांत मिश्र जी ने। श्यामलम परिवार के पदाधिकारी श्री रमाकांत शास्त्री, कपिल बैसाखिया, संतोष पाठक, कुंदन पाराशर आदि उल्लेखनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन किया था पीआरएस वेलफेयर सोसाइटी के प्रदीप पांडेय जी ने।
#अटल_फाउंडेशन #जन्मदिवस #अटल_बिहारी_वाजपेयी
#डॉसुश्रीशरदसिंह
#atalbiharivajpayee #atalbiharivajpayeebirthday #atalfoundation
No comments:
Post a Comment