"साहस, सतर्कता और स्वाभिमान हर छात्रा के अंदर होना चाहिए। युवाओं के लिए इस समय सबसे बड़ा खतरा साइबर क्राइम के रूप में है । जब छात्राएं सोशल मीडिया पर रहती हैं तो उन्हें फ्रेंडशिप करते समय पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए। अपनी कोई भी ऐसी तस्वीर अपने मित्र को शेयर न करें जो बाद में उनके लिए मुश्किल खड़ी कर दे। फिर भी यदि उनसे ऐसी कोई भूल हो जाती है तो उन्हें संकट आने पर अपने माता पिता अथवा अभिभावक से तुरंत इस बात को साझा करना चाहिए। भले ही वे डाटेंगे लेकिन वही बचाएंगे भी। सरकार की ओर से भी साइबर अपराधियों को पकड़ कर उन्हें सजा दी जाती है अतः लड़कियों को बिना डरे, बिना झिझके अपनी मुश्किलें अपने परिवार जन से साझा करनी चाहिए।" स्वशासी उत्कृष्ट स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, सागर में तीन दिवसीय युवा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में अपना उद्बोधन देते हुए मैंने छात्राओं से कहा। उन्हें अपना एक गीत भी सुनाया।🌷 ....लेकिन ज़िंदगी में व्यस्तताएं ऐसी हैं कि तीन दिवसीय समारोह के समापन के बाद उद्घाटन के पल शेयर कर पा रही हूं । 😥🙃😇
🙏आभारी हूं युवा महोत्सव की समन्वयक डॉ.अंजना चतुर्वेदी तिवारी जी की जिन्होंने छात्राओं से संवाद का अवसर दिया🌷- डॉ (सुश्री) शरद सिंह
महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ ए के पटेरिया जी ने, वर्तमान प्राचार्य डॉ इला तिवारी, प्रो. सुनील श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय की प्रोफेसर्स एवं छात्राओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। संचालन किया डॉ निशा इन्दुगुरू ने।
#डॉसुश्रीशरदसिंह #युवा_महोत्सव #Excellence_Girls_College_Sagar_MP #youth_festival
No comments:
Post a Comment