Sunday, October 19, 2025

रूप चतुर्दशी उर्फ़ नरक चतुर्दशी उर्फ़ यम चतुर्दशी उर्फ़ काली चौदस उर्फ़ छोटी दिवाली की हार्दिक बधाई - डॉ (सुश्री) शरद सिंह

🚩 रूपचतुर्दशी उर्फ़ नरक चतुर्दशी छ़ोटी दीवाली की हार्दिक बधाई 🚩🎉🚩

🚩 नरक चतुर्दशी : मैने अपने बचपन से इस तिथि को इसी नाम से जाना। रात्रि के समय आटे के छोटे-छोटे 14 दिए बनाए जाते थे जिसमें कड़वा तेल डालकर जलाया जाता था और दियों का मुख दिशा दक्षिण की ओर रखा जाता था। मां कहती थी कि इससे यमराज प्रसन्न होते हैं तथा घर में शोक रोग या मृत्यु प्रवेश नहीं करती है। उन छोटे-छोटे 14 दोनों का एक साथ जलना, जगमग करना बहुत सुंदर लगता था। 

🚩नरक चतुर्दशी की अपनी एक कथा भी है जिसके अनुसार नरकासुर नाम के बलशाली राक्षस ने 16000 से अधिक कन्याओं को बंदी बना रखा था। वह देवताओं को भी परेशान करता था। जब उसके अत्याचार सहन से बाहर हो गए, तब श्रीकृष्ण ने  सत्यभामा के सहयोग से नरकासुर का वध किया और सभी कन्याओं को मुक्त कराया। इस विजय के कारण इस तिथि को नरक चतुर्दशी कहा जाने लगा।

🚩 रूपचतुर्दशी : आज बाजारवाद ने इस तिथि को ब्यूटी पार्लर्स के हवाले कर दिया है। अपनी रूप को संवारना गलत नहीं है हर स्त्री अपने रूप को संवारना चाहती है लेकिन इस चक्कर में मूल कथा,पौराणिक संकल्पना कहीं खोती जा रही है।

🚩 यमचतुर्दशी : यमराज को प्रसन्न रखने के मूल संकल्पना इसलिए महत्वपूर्ण है कि हम मृत्यु के शासक सत्य को कभी ना भूले और उसके अनुसार घर में प्रसन्नता एवं स्वस्थ वातावरण बनाए रखें जिससे मृत्यु अथवा अन्य शोक के कारण हमसे दूर रहें। इसीलिए आज की स्थिति को यमचतुर्दशी के नाम से भी पुकारा जाता है। 

🚩 काली चौदस : कुछ लोग इसे काली चौदस भी कहते हैं। विशेष रूप से वे लोग जो तंत्र-मंत्र में विश्वास रखते हैं तथा इस तिथि की रात्रि में तांत्रिक क्रियाएं करते हैं।

🚩 छोटी दिवाली : आज के दिन को छोटे दिवाली के रूप में भी मनाया जाता है।

So, Happy Chhoti Diwali !
Happy Roop Chaturdashi - Dr (Ms) Sharad Singh
#डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh #RoopChaturdashi #yamchaturdashi #narakchaturdashi #chhotidiwali #हार्दिकबधाई #शुभकामनाएं #wishes 
#HappyChhotiDiwali 
#HappyRoopChaturdashi

No comments:

Post a Comment