Sunday, September 22, 2024

टॉपिक एक्सपर्ट | पत्रिका | जागो मताई-बाप हरों जागो! | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

पत्रिका | टॉपिक एक्सपर्ट | डॉ (सुश्री) शरद सिंह | बुंदेली में
..................................
टाॅपिक एक्सपर्ट
जागो मताई-बाप हरों जागो!
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह
       जोन दिनां से ख़बर पढ़ी के भोपाल के स्कूल  में तीन बरस की लोहरी -सी मोड़ी के संगे ओई के टीचर ने गलत काम करो, सो खून सो खौल रओ। बा टीचर मानुस कए जाने जोग नइयां। तनक सोचो के जेई मईना में शिक्षक-दिवस मनाओ गओ औ जेई मईना में ऊने सगरे शिक्षकन को मूड़ झुका दओ।  शिक्षकन खों तो भगवान से बड़ो कओ जात आए। बो लाइनें आए न के “गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काको लागूं पाय। बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए।।” मनो, ऊ नासमिटे टीचर खों टीचर कए में बुरौ लगत आए। ऐसे लोगन खों अजीवन कारावास दओ जाओ चाइए।
   वैसे जे का निजी स्कूल वारे टीचर रखत समै उनको ‘पुलिस वैरीफिकेशन’ नईं कराऊत ऐं का? जो ने करात होंए, सो कराओ जाने चाइए। औ संगे स्टाफ वारन को सोई ध्यान रखो चाइए के कोनऊं संगवारे टीचर के रंग-ढंग अच्छे ने दिखाएं सो तुरतई ऊकी शिकायत करी जाए। बाकी अब सगरे मताई-बाप हरों खों सोई चौकन्नों रैबे की जरूरत आए।  आजकाल बच्चन खों सई से निंगबो आत नइयां औ उने स्कूल में भर्ती करा दओ जात आए। मताई-बाप जा सोच के खुस रैत आएं के बच्चा स्कूल जान लगो। जबे ‘टीचर पेरेंट्स मीटिंग’ होत है, सो मताई-बाप डरात-डरात स्कूलें जाउत आएं। जबके उने टीचरन से अच्छे से मिलो चाइए, अपने बच्चन से सोई टीचर हरों के बारे में पूछत रैनो चाइए। संगे बच्चन खों ‘गुड टच’ औ ‘बेड टच’ के बारे में समझाओ चाइए। मताई-बाप को चौकन्नों रैबो बच्चन खों बुरऐ लोगन से बचा सकत आए। सो, सासन, परसासन, स्कूलवारन से ले के मताई-बाप हरों सबको चौकन्नों रैबो जरूरी आए। जे बच्चन की पूरी जिनगी को सवाल आए।
—-----------------------
Thank you Patrika 🙏
Thank you Dear Reshu Jain 🙏
#टॉपिकएक्सपर्ट #डॉसुश्रीशरदसिंह  #DrMissSharadSingh  #पत्रिका  #patrika #rajsthanpatrika  #सागर  #topicexpert  #बुंदेली  #बुंदेलीकॉलम

No comments:

Post a Comment