मित्रो, जब राजशक्ति सुस्त पड़ने लगती है तब जनशक्ति को जागृत होना पड़ता है, आह्वान करना पड़ता है। आज शाम ऐसा ही एक आयोजन 'डॉ हरीसिंह गौर भारत रत्न समिति' द्वारा आयोजित किया गया। मैंने भी दिल से समर्थन दिया और समर्थन में उद्बोधन भी । परिचर्चा संगोष्ठी में मेरा अतिथि वक्ता होना एक औपचारिकता मात्र थी। मेरी भी भावना वही थी जो वहां उपस्थित जनसमूह की थी । यह कोई राजनीतिक आयोजन नहीं था। रविंद्र भवन के सभागार में उपस्थित सभी लोग एकमत से इस पक्ष में थे कि दानवीर डॉ हरि सिंह गौर को "भारत रत्न" प्रदान किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन किया डॉ अंजना चतुर्वेदी तिवारी ने।
हार्दिक धन्यवाद एवं साधुवाद डॉ हरीसिंह गौर भारत रत्न समिति 🙏
#डॉसुश्रीशरदसिंह
#DrMissSharadSingh #डॉहरिसिंहगौर #DrHariSinghGour
#BharatRatna #bharatratnaaward #भारतरत्न #जनमत #जनसमर्थन
No comments:
Post a Comment