"काव्य जीवन को सरसता प्रदान करता है किन्तु साहित्य की विभिन्न विधाओं पर विचार-विमर्श भी आवश्यक है।" अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मैंने यानी डॉ (सुश्री) शरद सिंह ने कहा।
अवसर था कल शाम (12.02.2023) म.प्र. तुलसी साहित्य अकादमी की जिला इकाई सागर द्वारा होटल सिद्धी विनायक, सिविल लाइंस, के सभागार में बैठक एवं काव्य गोष्ठी के आयोजन का। श्यामलम संस्था के अध्यक्ष श्री उमाकांत मिश्र जो तुलसी साहित्य अकादमी के संरक्षक हैं, ने अकादमी की भावी कार्य योजना पर अपने महत्वपूर्ण विचार रखे। मुख्य अतिथि थे वरिष्ठ लोकगीत गायक श्री हरगोविंद विश्व। तुलसी साहित्य अकादमी, सागर इकाई के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार दुबे, संरक्षक मण्डल एवं कार्यकारिणी सभी सदस्यों ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नलिन जैन ने किया।
छाया चित्र साभार सौजन्य श्री मुकेश तिवारी जी का 🙏
#तुलसीसाहित्यअकादमी #डॉसुश्रीशरदसिंह #बैठक #काव्यगोष्ठी
#DrMissSharadSingh
#tulsisahityaacademy
No comments:
Post a Comment