Tuesday, May 21, 2024

डॉ (सुश्री) शरद सिंह का प्रलेस की सागर इकाई की पाक्षिक गोष्ठी में रचनापाठ

विगत रविवार, 19.05.2024 को प्रगतिशील लेखक संघ इकाई सागर की मकरोनिया में गोष्ठी हुई। जिसकी अध्यक्षता श्री टीकाराम त्रिपाठी जी ने की। गोष्ठी के प्रथम चरण में समाज में व्याप्त असंतोष, सामाजिक सरोकार विषय पर विमर्श हुआ। अगले चरण में रचनाकारों ने विभिन्न विषयों गीत, गजल, कविता आदि विधाओं में रचना पाठ किया। गोष्ठी में डॉ शरद सिंह (यानी मैं 😊), पीआर मलैया, आदर्श दुबे, वीरेंद्र प्रधान, पेट्रिस फुसकेले, डा नम्रता फुसकेले, सुमन झुडेले, प्रीति जैन ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। संचालन डॉ सतीश पाण्डेय ने किया ।
#डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh #प्रगतिशीललेखकसंघ #प्रलेस

No comments:

Post a Comment