टॉपिक एक्सपर्ट | डॉ (सुश्री) शरद सिंह | पत्रिका | बुंदेली कॉलम
------------------------------------
टाॅपिक एक्सपर्ट
अब हमें उते चोखरबा मारबे की दवाई सोई ले जाने परहे
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह
परों हमें पता परी के हमाए एक चिन्हारी वारे भौतई बीमार आएं, सो हमने सोची के तनक उनके इते हो आओ जाए। उने देख लेबी औ संगे उन ओरन खों कोनऊं जरूरत हुइए तो मदद कर देबी। सो, हम उनके इते पौंचे। उते देखो के सब भैंराने से दिखाने। पूछबे पे पता परी के दद्दा खों बाटलें चढ़नी, सो उने अस्पताल में भर्ती करने परहे। संगे उतई कछू जांचे-मांचे सोई हुंइए। हमने पूछी के कोन के अस्पतालें ले जा रए? सो दद्दा को मोड़ा बोलो के हम ओरें तो कै रये के कोनऊं पिराईवेट अस्पताल ले चल रये, मनों दद्दा अड़ी बता रये के हमें तो सरकारी अस्पताल जानें, चाये जिला अस्पतालें ले चलो, चाये मेडिकल कालेज ले चलो, मनो जाबी सरकारी में ई।
सो ठीक तो आए। जां दद्दा को मन करे उतई ले जाओ। हमने कई। जा सुन के दद्दा की बाई बोलीं, “हमने इनकी धुतिया, कुर्ता औ कुल्ला-मुखारी को समान रख लओ। बाकी बा चोखरबा मारबे की दवाई अबे मंगाहो के उतई कऊं मिल जैहे?” बाई की बात जो दद्दा ने सुनी तो बे बमक परे के तुम ओरें जो हमें मारबो चात हो इतई काए नईं मार देत? बा उते जिला अस्पतालें ले जाबे का जरूरत? मोए सोई अचरज भओ के बाई चोखरबा मारबे की दवाई की काए कै रईं? इत्ते में बाई दद्दा से बोलीं के तुमें मारबे खों नोंई चोखरबा खों मारबे खों चाऊने। काए से हमने सुनी है के उते सरकारी अस्पतालन में चोखरवों ने बच्चन खों चींथ खाओ। सो, कऊं तुमें चींथ लओ तो हमाओ का हुइए? बाई की बात सुन के हमें लगी कि बात में दम तो आए। या तो परसासन सरकारी अस्पतालन की दसा सुदार देवे, ने तो दवा की दुकानों के संगे चोखरबा मारबे की दवा की दुकानें खुलवा देवे। ईसे उते भरती होबे वारन खों चोखरबा तो ने खा पाहें।
------------------------------
Thank you Patrika 🙏
Thank you Dear Reshu Jain 🙏
#टॉपिकएक्सपर्ट #डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh #पत्रिका #patrika #rajsthanpatrika #सागर #topicexpert #बुंदेली #बुंदेलीकॉलम
No comments:
Post a Comment