Friday, November 19, 2021

आंचलिक स्त्री का ज़मीनी यथार्थ और स्त्री विमर्श | डॉ (सुश्री) शरद सिंह | व्याख्यान | राष्ट्रीय वेबिनार

सर्दी-खांसी के अंतिम चरण में जब गला बैठा जा रहा हो तब एक घंटे का व्याख्यान देना ... पर, आयोजकों के आत्मीयतापूर्ण विश्वास को तोड़ नहीं सकती थी...दम साध कर बोलती गई, ग़नीमत की बीच में खांसी का दौरा नहीं पड़ा। विषय मेरी पसंद का था-"आंचलिक स्त्री का ज़मीनी यथार्थ और स्त्री विमर्श"। आप भी देख-सुन सकते हैं Youtube की नीचे दी लिंक पर।👇
https://youtu.be/sGJOlsbteGkLecture of Dr (Miss) Sharad Singh
       जी हां मित्रो, आज, 19-11-2021 को शाम 5 बजे जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, बाराबंकी (उप्र) के हिन्दी विभाग एवं शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा डॉ. राम अँजोर सिंह स्मृति व्याख्यानमाला के अंतर्गत Zoom एवं Youtube पर "आंचलिक स्त्री का ज़मीनी यथार्थ और स्त्री विमर्श"  विषय पर आयोजित व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में मैंने व्याख्यान दिया। 
🚩हार्दिक धन्यवाद आयोजन-सचिव
डॉ. रीना सिंह, एसोसिएट प्रोफ़ेसर
हिन्दी विभाग 💐
#स्त्रीविमर्श #व्याख्यान #वेबिनार #webinar #Lecture # WomanDiscourse
#शरदसिंह #डॉशरदसिंह #डॉसुश्रीशरदसिंह #SharadSingh #HindiLiterature #हिन्दीसाहित्य
#डॉ_राम_अँजोर_सिंह_स्मृति_व्याख्यामाला #जवाहरलाल_नेहरू_मेमोरियल_पोस्टग्रेजुएट_कॉलेज_बाराबंकी #आंचलिक_स्त्री_का_ज़मीनी_यथार्थ_और_स्त्री_विमर्श

1 comment: