"विद्यार्थियों को अपने देश का इतिहास और अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में अवश्य पढ़ना चाहिए ताकि यह ज्ञात हो सके की कितने संघर्ष और कितनी कुर्बानियों के बाद स्वतंत्रता मिली है। आज हम आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष मना रहे हैं तो हमें अपने देश की आजादी का महत्व जानना समझना चाहिए और उसका सम्मान करना चाहिए। अच्छी फिल्में हमें बहुत कुछ सिखाती हैं। हमे देश भक्ति की फिल्में देख कर भी महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। इस दिशा लोक रंगदर्पण कला केंद्र की पहल महत्वपूर्ण है।" कर्रापुर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में दो दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव के शुभारंभ के अवसर दर्पण कला केंद्र द्वारा दो दिवसीय बाल फिल्म समारोह मैं विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए मैंने (डॉ सुश्री शरद सिंह ने) कहा।
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से लोकरंग दर्पण कला केंद्र के द्वारा किए जा रहे समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष केशरवानी।
इस अवसर पर प्राचार्य तिलक सिंह यादव, बलवंत ठाकुर एवं संस्था की संचालक विनीता दोहरे ने महोत्सव की जानकारी दी। डॉ सुधीर तिवारी, मयंक तिवारी, महेंद्र चढ़ार, संदीप मिश्रा, मुरलीधर चोबे, बंशी प्रसाद विश्वकर्मा एवं ब्रजेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
#DrMissSharadSingh
#डॉसुश्रीशरदसिंह
#बालफिल्ममहोत्सव
#ChildrenFilmFestival
No comments:
Post a Comment