Sunday, August 28, 2022

महिलाओं के लिए ज़रूरी... | पत्रिका टॉक शो | आठवां स्थापना दिवस | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

"सप्तदी, सात वचन, सात फेरे और सात वर्ष... पत्रिका और सागर का गठबंधन निरंतर मज़बूत हुआ है जिसका सुपरिणाम है कि हम सागर संस्करण के स्थापना की आठवीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
पत्रिका ने महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया है। महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर में टेम्पो की संख्या और टाईम में वृद्धि किया जाना जरूरी है। महिलाओं के लिए बनाए गए सुलभ शौचालय के उचित प्रबंधन की जरूरत है। बसस्टैंड, स्कूल, कॉलेज आदि स्थानों पर सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाए जाने की जरूरत है। इन छोटी-छोटी बुनियादी जरूरतों के पूरे होने से महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा में वृद्धि होगी।" कल राजस्थान पत्रिका के सागर संस्करण 'पत्रिका' के 8 वें स्थापना दिवस पर एक टॉक शो का आयोजन किया गया जिसमें नारी सुरक्षा और सम्मान विषय पर मैंने (डॉ सुश्री शरद सिंह ने) अपने ये विचार रखे।
            पत्रिका द्वारा अपने कार्यालयीन सभागार में  आयोजित तथा पत्रकार श्रीमती रेशू जैन द्वारा संचालित इस टॉक शो में नगर की जिन प्रमुख बुद्धिजीवी महिलाओं ने अपने-अपने  विचार साझा किए उनमें प्रमुख थीं- मैं स्वयं डॉ (सुश्री) शरद सिंह, पूर्व विधायक श्रीमती पारुल साहू केशरी, समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि श्रीमती निधि जैन, अध्यक्ष रीगल राइट्स काउंसलिंग प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अनु शैलेंद्र जैन, केशरवानी महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती विनीता केशरवानी, सिविल सर्जन डॉ ज्योति चौहान, एडिशनल एसपी श्रीमती ज्योति ठाकुर, टीआई महिला थाना सुश्री संगीता सिंह, यातायात थाना टीआई सुश्री उपमा सिंह, शासकीय महिला महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. अंजना चतुर्वेदी तिवारी, समाज सेवी श्रीमती इंदु चौधरी समाजसेवी श्रीमती स्वाति हल्वे, पार्षद श्रीमती आयुषी चौरसिया आदि।
      हार्दिक धन्यवाद सागर संपादकीय प्रभारी श्री बृजेश कुमार तिवारी जी 🙏
💐 हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद सागर #पत्रिका  परिवार🙏💐

#महिलासशक्तिकरण #महिलासम्मान 
#डॉसुश्रीशरदसिंह  #DrMissSharadSingh

No comments:

Post a Comment