Saturday, November 19, 2022

ट्रेवलर डॉ (सुश्री) शरद सिंह | हो जाइए रीचार्ज !

मित्रो! अगर खुद को रिचार्ज करना है तो ट्रैवलर बनिए🏍️🚴🚵🚙 ज़रूरी नहीं है कि ट्रैवलिंग के लिए आप गोवा, नेपाल या सिंगापुर जाएं। बस, सिर्फ़ इतना करने की ज़रूरत है कि अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी से बाहर ... अपने घर से बाहर ... शहर से बाहर निकल जाइए। बहुत दूर नहीं, बस शहर से कुछ आगे जहां गांव और खेत शुरू होते हों। बहुत अधिक नहीं तो थोड़ी-सी झाड़ियां हों, छोटा-सा जंगल हो। भले ही खेत अभी सूने हों, बुवाई की प्रतीक्षा में बैठे हों, लेकिन उनकी सुंदरता शहर की भीड़भाड़ से कहीं दूर कल्पनिक लोक में ले जाने में सक्षम होती है। सड़क के किनारे लगे पेड़, लताएं और सुंदर अनजाने फल-फूल मन मोह लेते हैं।
 🍔🧁🍪 किसी ढाबे में खाना खाइए 
☕🍵☕ किसी टपरे पर चाय पीजिए 🍏🍋🍅 किसी के खेत या बगीचे से कुछ मौसमी ताज़ा फल-सब्ज़ी का जुगाड़ हो जाए, तो फिर तो, सोने में सुहागा है...🥦🌲🌳🌴
      #⃣ खुद को रिचार्ज करना है तो कुछ देर के लिए खु़द से खु़द को आज़ाद कर लीजिए और भूल जाइए उतनी देर के लिए कि आपने यह काम नहीं किया है या वह काम नहीं किया है, या यह करना है, वह करना है, फलां को यह मिल गया है मुझे नहीं मिला है, वगै़रह-वगै़रह! 
    मित्रो ! 🙋 हताशा, निराशा, जलन, छल, कपट, अति महत्वाकांक्षा आदि  में उलझ कर अपनी ज़िदगी का मज़ा ख़राब मत करिए।
    😍 मैं तो कम से कम यही मानती हूं...🤷 त्रस्त मत रहिए, मस्त रहिए!👩‍🎨 🎉🎈🌿🌹🎈❤️🎉
#TravlerMissSharadSingh
#DrMissSharadSingh 
#Travel #life #journey 
#travelersDiary
#travelersnotebook
#triptoroad #hut #farm #forest

No comments:

Post a Comment