Friday, April 14, 2023

बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं - डॉ (सुश्री) शरद सिंह

🌹 बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! 🌹
    मित्रों "डॉ अंबेडकर का स्त्रीविमर्श" पुस्तक लिखने के दौरान मुझे डॉ. अंबेडकर के विचारों के विस्तार का पता चला। उन्होंने जाति धर्म से परे सभी स्त्रियों के हित बारे में सोचा। मेरा तो यही मानना है कि यदि बाबा साहब को संपूर्णता से जानना है तो उनके समग्र विचारों को पहले जानना और समझना जरूरी है।🙏
  प्रेस क्लब लखनऊ में 17.11.2012 को  अरूणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल महामहिम श्री माता प्रसाद जी ने मेरी इस पुस्तक ‘डॉ. अम्बेडकर का स्त्री विमर्श’ का लोकार्पण किया था। मेरे लिए अविस्मरणीय दिन था 🎉🤗🎉
     उक्त अवसर पर श्री गुलाबचंद (अपर महानिदेशक प्रसार भारती लखनऊ) डॉ. परशुराम पाल (असोसिएट प्रोफेसर लखनऊ विश्वविद्यालय), श्री सुरेश उजाला (संपादक ‘उत्तर प्रदेश’ पत्रिका), श्री महेन्द्र भीष्म (कथाकार), डॉ अमिता दुबे (साहित्यकार), श्री वीरेन्द्र बाहरी (भारत बुक सेंटर), श्री तरुण बाहरी (भारत बुक सेंटर) तथा  लखनऊ के जुझारू पत्रकारों एवं प्रेस छायाकारों सहित भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।  🌻
❗️ यह पुस्तक यह पुस्तक सन 2012 में प्रकाशित हुई थी। 
पुस्तक के प्रकाशक - भारत बुक सेन्टर, 17, अशोक मार्ग, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)- 226001
  ❗️ उस महत्वपूर्ण पल की कुछ तस्वीरें आप से साझा कर रही हूं ...
#बाबासाहेब #बाबासाहेबअंबेडकर #अंबेडकरजंयती #बाबासाहबआंबेडकर 
#डॉअंबेडकर_का_स्त्रीविमर्श
#डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh #drambedkar #DrAmbedkarJayanti 
#drambedkarjayanti2023

No comments:

Post a Comment