Saturday, August 2, 2025

पं. रविशंकर शुक्ल पर गर्व था सरदार पटेल को - डॉ (सुश्री) शरद सिंह

आज स्व. पं. रविशंकर शुक्ल जी के जन्मदिवस पर "नवदुनिया" की विशेष प्रस्तुति में मेरे विचार...

गर्व था सरदार पटेल को
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार एवं इतिहासविद

 सागर में जन्मे पंडित रविशंकर शुक्ल उन राष्ट्रवादी नेताओं में से एक थे जिन्होंने रियासतों के विलय करने में सरदार वल्लभभाई पटेल को आगे बढ़कर सहयोग किया।  जुलाई 1946 को शुक्लजी ने साफ कह दिया था कि "कोई भी रियासती सेना आजाद भारत की सेना के विरुद्ध खड़ी नहीं हो सकती। इसे सहन नहीं किया जाएगा।"  शुक्ल जी ने जोखिम उठाते हुए मध्यभारत और बरार में रियासतों के  विलय को संभव बनाया । जिस पर सरदार पटेल ने उनकी प्रशंसा की थी। और उन्हें आजाद भारत का "सच्चा सिपाही" कहा था।
         --------------------
हार्दिक धन्यवाद "नवदुनिया" 🌹🙏🌹

No comments:

Post a Comment