विगत 25 वर्षों से श्रीराम सेवा समिति द्वारा सागर रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर ट्रेन के यात्रियों को 24 घंटे निःशुल्क शीतलजल की सेवा की जाती है। इस सेवा का समापन एवं सेवाधारियों का सम्मान समारोह दिनांक 3 जुलाई को शाम 5:00 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर किया गया। समारोह की अध्यक्षता की श्री शुकदेव तिवारी जी ने, मुख्य अतिथि थे गांधीवादी चिंतक एवं साहित्यकार श्री रघु ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि थे संस्था के संरक्षक एवं समाजसेवी श्री रमाकांत यादव जी। समारोह में सेवाधारियों के साथ ही समाज के प्रति समर्पित तीन विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान किया गया जिनके सम्मान पत्रों का वाचन क्रमशः मैंने (यानी डॉ सुश्री शरद सिंह ने), श्री उमाकांत मिश्र जी ने तथा श्री टीकाराम त्रिपाठी जी ने किया।
इस अवसर पर स्व. किशनलाल पाहवा जी की स्मृति में अपनत्व सेवा समिति के "स्वर्ग रथ" चालक अलाउद्दीन भाई जान जी को मरणोपरांत मानव सेवा सम्मान प्रदान किया क्या जिसे उनके पुत्र ने ग्रहण किया। भाई जान ने अपने प्राणों की परवाह किए बिना कोरोना काल में कोरोना मृतकों के शवों को अस्पताल से शवदाह स्थल तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया था। तदोपरांत, हृदयाघात से उनकी मृत्यु पर सभी को बहुत दुख हुआ था।
श्री राम सेवा समिति के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय श्री तीरथ दास जी हसरेजा की स्मृति में डॉ देवेंद्र गोस्वामी सीएचएमओ सागर को मानव सेवा सम्मान दिया गया। डॉ गोस्वामी ने कोरोना काल में कोरोना पीड़ितों की हर संभव सहायता की थी।
स्वर्गीय श्री सुधीर ठाकुर जी की स्मृति में आरपीएफ थाना सागर के कांस्टेबल श्री राम राजा यादव को मानव सेवा सम्मान दिया गया। यह सम्मान उन्हें जीवन रक्षा कार्य के लिए प्रदान किया गया।
इस संपूर्ण समारोह के सूत्रधार थे समाजसेवी भाई विनोद रामदास तिवारी जी।
#जलसेवा #श्रीरामसेवासमिति #सागररेलवेस्टेशन #डॉसुश्रीशरदसिंह
No comments:
Post a Comment