एक छोटी घुमक्कड़ी और बड़ा सरप्राइज़
चलिए बताती हूं ...जसराज नाम का अर्थ होता है प्रसिद्धि का राजा... पंडित जसराज शास्त्रीय गायन की दुनिया में सचमुच प्रसिद्धि के राजा साबित हुए ... लेकिन एक जसराज ऐसा है जिससे घुमक्कड़ी के दौरान अचानक मुलाकात हो गई... इससे पहले मुझे उसके बारे में पता नहीं था ... जी हां ! मेरे ही जिले का एक छोटा-सा गांव ... ख़ूबसूरत-सा गांव ... जसराज! ... शायद किसी दिन अपने नाम के अनुरूप यह भी प्रसिद्धि पा जाए
फोरलेन से जसराज गांव की ओर जाने वाली एक पतली लेकिन पक्की बेहतरीन तारकोल की सड़क... साफ़-सुथरी ऐसी कि सड़क के बीचो-बीच बैठकर योग कर ले
चाहे तो कोई हिमाचली टोपी लगाकर ठुमक ठुमक कर walk कर ले
सांस लेने को शुद्ध खुली हवा और आसपास खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य इससे बढ़कर भला और क्या चाहिए?
वैसे इस छोटी सी घुम्मकड़ी के दो पार्ट हैं जिसका पहला पार्ट जसराज गांव के एक्सप्लोर हो जाने का है जबकि दूसरा पार्ट क्या है? ... अभी नहीं बताऊंगी वह अगली पोस्ट में
तो मित्रो, आप भी घर से निकालिए... आपके आसपास ही बहुत कुछ ऐसा है जो अभी तक आपने नहीं देखा है और न उसके बारे में जानते हैं ... तो एक्सप्लोर कीजिए अपने आसपास के क्षेत्र को ... कुछ नया जानिए और हो जाइए रीचार्ज, रीफ्रेश
Traveller Dr. (Ms.) Sharad Singh says Be an explorer explore you near about !
ट्रैवलर डॉ. (सुश्री) शरद सिंह कहती हैं कि एक खोजकर्ता बनें, अपने आस-पास का अन्वेषण करें!
No comments:
Post a Comment