पत्रिका | टॉपिक एक्सपर्ट | डॉ (सुश्री) शरद सिंह | बुंदेली में
अब उनके दिन पूरे भए कहाने
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह
कल संझा को हम बजरिया गए रए। काय से के घरे सब्जी बढ़ा गई रई। इतवार औ बुध को तो अच्छो बजार भरत है उते, पर और दिनां बी उते सब्जी की दुकानें लगी रैत आएं। सो, हम गए सब्जी लैबे खों। उते सब्जी वारी अम्मा से हमने पूछी के लौकी का भाव दई? सो, अम्मा बोलीं,”छोटी वारी दस रुपैया औ बड़ी वारी बीस रुपैया। बाकी देख तो बाई, बे ठठरी के बंधों ने कित्तो गलत करो। उनें तो पकर के जूतई जूता मारो चाइए।”
“कोन खों गरियां अम्मा?” हमने पूछी। बे भारी गुस्सा में दिखा रई हतीं। हमने फेर के पूछी, “कोन खों गरिया रईं?” सो, अम्मा बोलीं,”उनईं खों जोन ने उते कस्मीर में घूमबे वारों को मार डारो। कीरे परहें उनखों। मोदी जू खों चाइए के उन ओरन खों पकर के उल्टो लटका देवें।” अम्मा की जे बात सुन कुछ हमें लगो के अपने इते आतंक वारे अब ने टिक पाहें। अब उनके दिन पूरे भए कहाने। काए से जब देस के बच्चा-बूढ़ा सबई गुस्सा से खौलन लगत आएं तो कोनऊं की खैर नई रैत। औ रैनी बी नईं चाइए। बे अम्मा ठैरीं अंगूठाछाप। उन्ने सनीमा में कभऊं कश्मीर देखो हुइए, ने तो खुद तो बे उते कभऊं गई नईं, पर बे ऊकी पीरा तो समझत आएं जोन को आदमी ब्याओ के चार दिनां बाद मार दओ गओ। जोन मोड़ा ने अपने बाप खों मरत भौ देखो, बा का कभऊं चैन से सो पाहे? अम्मा भर का, पूरो देस गरिया रओ। अब तो सबखों तभईं चैन परहे जब उन कायरों खों औ संगे उनखों पालबे वारे पाकिस्तान खों धूरा ने चटा दई जाए। जै हिंद! जै भारत!!
------------------------------
Thank you Patrika 🙏
Thank you Dear Reshu Jain 🙏
#टॉपिकएक्सपर्ट #डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh #पत्रिका #patrika #rajsthanpatrika #topicexpert #बुंदेली #बुंदेलीकॉलम
No comments:
Post a Comment