Thursday, March 30, 2023

ट्रेवलर डॉ (सुश्री) शरद सिंह | परेड मंदिर सागर | धार्मिक पर्यटन

🚩कल शाम एक और लिटिल यात्रा ...  स्थानीय परेड मंदिर जो हनुमानजी का मंदिर है... यहां हनुमानजी की मूंछों वाली प्रतिमा है, बिलकुल किसी सिपाही की तरह.... 
🦉हर यात्रा चाहे छोटी हो या बड़ी, धार्मिक हो या सिर्फ पर्यटन पर केंद्रित कुछ न कुछ नया देखने का, सोचने का, समझने का अवसर देती है.... 
     मुझे लग रहा था कि अष्टमी की शाम है तो मंदिर में बहुत भीड़ होगी लेकिन जब मैं वहां पहुंची तो देखा कि मंदिर में काफी सूनापन था तब मुझको याद आया कि अष्टमी पर तो लोग अपने पैतृक निवास या अपने गांव अपने कुल देवी-देवता का पूजन करने जाते हैं और इसीलिए मंदिर सूना-सूना था... यूं भी आमतौर पर सभी हनुमान मंदिर में शनिवार और मंगलवार को ही सर्वाधिक भीड़ होती है शेष दिनों में उतनी नहीं....
     मंदिर प्रांगण में अन्य देवी-देवताओं  के भी छोटे-छोटे मंदिर है जैसे एक मंदिर में श्रीसीता, राम और लक्ष्मण की प्रतिमाएं हैं। तो दूसरे में देवी मां की प्रतिमा है वहां यज्ञ स्थल और सभागृह भी है... दीवार पर बनाई गई सुंदर पेंटिंग्स कृष्ण कथा को दर्शाती हैं... विशालकाय पीतल का घंटा अपने आप में आकर्षण का केंद्र है... 
      यदि धार्मिकता से हटकर देखें तो सबसे सुंदर है वहां का सुरम्य वातावरण.... कैंट एरिया में स्थित यह मंदिर अत्यंत साफ-सुथरे वातावरण में मौजूद है वहां पहुंचकर बहुत ही अच्छा और शांति का अनुभव होता है ऊंचे-ऊंचे पेड़ प्रकृति की निकटता का एहसास कराते हैं.... 
#ilovetravel #ilovetravelling 
💠Traveling Date ..29.03.2023

#travelermisssharadsingh 
#DrMissSharadSingh 
#travelphotography #mylife  #journeys #paredmandir  #hanumantemple  #परेडमंदिर #sagar  #डॉसुश्रीशरदसिंह #धार्मिकपर्यटन #religioustourism

No comments:

Post a Comment