"पोट्रेट आर्ट में व्यक्ति और व्यक्तित्व को उसके वास्तविक रूप में प्रस्तुत करने की पूर्ण क्षमता होती है। रंग के साथी ग्रुप के कलाकारों ने जनजातीय जननायकों के पोट्रेट बनाने का जो महत्वपूर्ण कार्य वरिष्ठ चित्रकार असरार अहमद के निर्देशन में जो साकार किया है वह प्रशंसनीय है। क्योंकि पोट्रेट एक ऐसी कला विधा है जो व्यक्ति और उसके व्यक्तित्व से दर्शक को सीधे जोड़ती है। पोट्रेट की भाव-भंगिमा देखकर व्यक्ति के व्यक्तित्व का सहज परिचय हो जाता है। पोट्रेट आर्ट में लाइट और शेड का बहुत महत्व होता है जिसका सटीक चित्रांकन यहां कलाकारों के द्वारा बनाए गए सभी 12 पोट्रेट में देखे जा सकते हैं। पोट्रेट बनाने की कला में रंग के साथी के कलाकारों ने जो अपनी कला क्षमता का प्रदर्शन किया है, वह नयनाभिराम है और इतिहास के गौरवपूर्ण पक्ष को प्रस्तुत करने में पूर्ण सक्षम है। भाई असरार अहमद इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं कि उन्होंने सागर में चित्रकला की अलख को जगाए रखा है।" - यह कहा मैंने ( डॉ.सुश्री शरद सिंह ने ) विशिष्ट अतिथि के रूप में।
❗️कल अपराह्न यानी 26.02.2022 को रवीन्द्र भवन परिसर मे नगर की चित्रकला संस्था 'रंग के साथी' ग्रुप के 10दिवसीय चित्रकला वर्कशॉप के समापन के अवसर पर उन 12 चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जो वर्कशॉप में ग्रुप के कलाकारों द्वारा बनाए गए। ये सभी पोट्रेट थे क्योंकि स्वराज संस्थान संचालनालय मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा प्रदत्त विषय जनजातीय जननायकों फर आधारित थे।
❗️आयोजन के मुख्य अतिथि थे सागर संभाग के कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ल IAS, अध्यक्षता की डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के हिन्दी के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ सुरेश आचार्य, विशिष्ट अतिथि थे सरस्वती वाचनालय एवं पुस्तकालय के अध्यक्ष श्री शुकदेव तिवारी एवं बतौर कलासमीक्षक विशिष्ट अतिथि थी मैं शरद सिंह, आपकी यह मित्र। कुशल संचालन किया था डॉ अंजना चतुर्वेदी तिवारी ने।
❗️श्री उमाकांत मिश्र, श्री मुकेश तिवारी, डॉ लक्ष्मी पांडेय,डॉ चंचला दवे, डॉ अमर जैन, डॉ आर के तिवारी, श्री आशीष ज्योतिषी, श्री कुंदन पाराशर आदि नगर के अनेक कलाप्रेमियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही ।
❗️वस्तुतः यह वर्कशॉप और यह सम्पूर्ण आयोजन रंग के साथी ग्रुप की निदेशक चित्रकार श्रीमती अंशिता बजाज वर्मा एवं ग्रुप के सेक्रेटरी चित्रकार श्री असरार अहमद के अथक श्रम का सुपरिणाम था।
❗️ रंग के साथी ग्रुप, Asrar Ahmad जी और Anshita Bajaj Verma जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🌷
#drmisssharadsingh
No comments:
Post a Comment