Saturday, March 9, 2024

टॉपिक एक्सपर्ट | पत्रिका | सागर के हालात तनक-तनक करके रोड को कुलिया बना दओ | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

पत्रिका | टॉपिक एक्सपर्ट | डॉ (सुश्री) शरद सिंह | बुंदेली में
..................................
टाॅपिक एक्सपर्ट
सागर के हालात : तनक-तनक करके रोड को कुलिया बना दओ
    - डॉ (सुश्री) शरद सिंह
     चलो आज हम आप ओरन खों एक सांची घटना बता रए। एक हती सड़क। मेन रोड से तनक हट के। मनो बा कोनऊं कुलिया ने हती। अच्छी साजी सड़क हती। चौड़ी इत्ती के दो ठइयां चार पैईया एक संगे कढ़ जाएं। फेर का भओ के बा सड़क की एक तरफी रैन वारे सयाने भैयाजी ने अपने दोरे के आगे दो फुट की दूरी पे दो ठइयां पौधा लगा दओ। बे पौधा तनक बड़े भए तो उनसे सटा के ईंटा से घेराबंदी कर दई। ऊपे जी नई भरो, सो घेराबंदी के आगे दो फुट पे चार-छै गमला एक लेन से धर दए। लेओ बारा फुट की रस्ता रै गई आठ फुट की। ऊ भैया जी के बाजू वारे दुकान वारे ने देखी, सो ऊने सोई अपनो साईनबोर्ड इत्ते पे ले जा के ठाड़ो कर दओ के बा सोई चार फुट की जांगा दबा सके। अब आपई सोचो के जा सब देख के सामने वारे खों सहूरी कैसे रै सकत्ती? ऊ तरफी से ऊने तनक-तनक करत चार फुट दबा लई। सो, अब बारा फुट की रोड बची कित्ती? चार फुट की। मने सड़क की चौड़ाई को हो गओ राम नाम सत्त।
    बे ओरें जो सड़क दबात गए सो दबात गए, मनो बे नगरपालिका औ नगरनिगम वारन की आंखन में का फूला पर गए आएं के, जो उने ऐसे अतिक्रमण कभऊं नईं दिखात? उने काए नईं दिखात के तनक-तनक  कर के  रोड को कुलिया बना दओ गओ। जे खाली हमाए इते की नईं कुल्ल जांगा की ट्रेजेडी आय। जे सड़कें दबा रए, औ बे मों फेरे घूम रए। सो, तनक तो हेरों भैया हरों!
     ------------------------- 
Thank you Patrika 🙏
Thank you Dear Reshu Jain 🙏
#टॉपिकएक्सपर्ट #डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh #पत्रिका  #patrika #rajsthanpatrika #सागर  #topicexpert #बुंदेली #बुंदेलीकॉलम

No comments:

Post a Comment