Wednesday, March 9, 2022

सजगता, सफलता, साहस और सेहत यह चार सूत्र छात्राओं को हमेशा याद रखने चाहिए। - डॉ (सुश्री) शरद सिंह

"महिला परिवार को एकसूत्र में बांधे रखती है, चाहे वह विवाहिता हो या अविवाहिता। किन्तु यह बात भी महत्वपूर्ण है कि महिला और पुरुष सामाजिक संरचना में परस्पर एक-दूसरे के पूरक हैं अतः महिला दिवस को परिवार दिवस भी कह सकते हैं जिसमें महिलाओं के समग्र परिवेश के बारे में चिंतन किया जाता है। सजगता, सफलता, साहस और सेहत यह चार सूत्र छात्राओं को हमेशा याद रखने चाहिए। वे अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें। सफलता प्राप्त करने के लिए श्रम से न घबराएं। और चूंकि यह समय इंटरनेट का समय है, साइबर क्राइम का समय है इसलिए सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय सजगता से काम लें। तीसरी बात कि  अपने साहस को बनाए रखें, अपने साहस को विकसित करें। किसी भी संकट में घबराए नहीं और डटकर परिस्थितियों का सामना करें। और चौथी सबसे महत्वपूर्ण बात कि अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क रहता है और स्वस्थ मस्तिष्क ही जीवन में सफलताएं दिलाता है।" मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मैंने यानी आपकी इस मित्र डॉ (सुश्री) शरद सिंह ने छात्र- छात्राओं के समक्ष अपने विचार रखे। अवसर था जैसीनगर तहसील के शासकीय महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला समारोह का। अध्यक्षता की महाविद्यालय की विदुषी प्राचार्या डॉ सरोज गुप्ता ने तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों सहित छात्र-छात्राओं ने उत्साह सहित समारोह में सहभागिता की।
हार्दिक धन्यवाद जैसीनगर शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता जी एवं स्नेहिल महाविद्यालय परिवार 🌷
#HappyInternationalWomenDay
#महिलादिवस #महिलादिवस2022
#अंतर्राष्ट्रीय_महिला_दिवस
#WomenDay #womensday2022

No comments:

Post a Comment