मित्रो, आज डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के हिंदी विभाग में विभागाध्यक्ष विदुषी डॉक्टर चंदाबेन, विद्वान प्राध्यापक द्वय डॉ हिमांशु कबीर एवं डॉ सुजाता मिश्रा से नगर के साहित्यकारों डॉ (सुश्री) शरद सिंह यानी मैंने, डॉ टीआर त्रिपाठी, श्री पी आर मलैया, श्री वीरेन्द्र प्रधान, श्री मुकेश तिवारी जी ने सौजन्य भेंट की। लेकिन वह कहते हैं न कि जब चार साहित्यकार कहीं जुड़ जाए तो भाषा और साहित्य की चिंतन- चर्चा हो ही जाती है। आज भी हिंदी विभागाध्यक्ष के कक्ष में व्याकरण, भाषा और साहित्य पर गंभीर चर्चाएं हुई। जिनमें पाणिनि के संस्कृत व्याकरण से लेकर कबीर के दर्शन और महामति प्राणनाथ के विचारों तक का समावेश होता चला गया।
❤️ बहुत आत्मीय और स्नेहिल भेंट।
दिनांक - 16.03.2022
#डॉसुश्रीशरदसिंह
#हिंदीविभाग #सौजन्यभेंट #डॉहरीसिंहगौरकेंद्रीयविश्वविद्यालय
No comments:
Post a Comment