Wednesday, December 25, 2024

अटल बिहारी वाजपेयी जी का 100 वां जन्मदिन मनाया गया | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

आज अटल फाउंडेशन के कार्यालय में श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी का 100 वां जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर मैंने,  श्यामलम अध्यक्ष आदरणीय उमाकांत मिश्र जी,  प्रबुद्ध पाठकमंच के अध्यक्ष श्री आर के तिवारी जी, श्री रमाकांत मिश्र जी, श्री संतोष पाठक जी, श्री मुकेश तिवारी जी  आदि हम सभी ने अटल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। ऋषिकुल के छात्रों ने मंत्रोच्चार कर वातावरण को गरिमा प्रदान की।
#डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh #अटलबिहारीवाजपेयी #जन्मदिवस #AtalBihariVajpayee #jayanti

No comments:

Post a Comment