आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी से संबंधित संस्मरण पर केंद्रित पुस्तक "सदा अटल" पर बहुत सार्थक चर्चा हुई। श्री अभिषेक तिवारी जी द्वारा संपादित इस पुस्तक पर मुख्य अतिथि सागर विधायक भाई श्री शैलेंद्र जैन जी, विशिष्ट अतिथि भाई श्याम तिवारी जी अध्यक्ष भाजपा सागर, भाई वृन्दावन अहिरवार जी अध्यक्ष नगर निगम सागर, प्रमुख वक्ता भाई डॉ.आशीष द्विवेदी जी संचालक इंक मीडिया सागर तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मैंने अपने विचार रखे। स्वागत भाषण दिया फाउंडेशन की सागर इकाई की अध्यक्ष डॉ चंचला दवे जी ने तथा आभार प्रदर्शन किया फाउंडेशन के सचिव डॉ विनोद तिवारी जी ने। कवि श्री अरुण दुबे जी ने सस्वर सरस्वती वंदना तथा लोकगीत गायक शिवरतन यादव जी ने अटल जी की एक कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संयोजन किया संस्था के संयोजक श्री रमाकांत मिश्रा जी ने।
कार्यक्रम में शहर के साहित्य एवं राजनीतिक जगत के प्रमुख विद्वतजन की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
इस आयोजन के संकल्पनाकार थे "सदा अटल" पुस्तक के सह संपादक एवं श्यामलम अध्यक्ष अग्रज श्री उमाकांत मिश्रा जी।
आयोजन के दौरान मैंने अतिथियों को अपने बुंदेली ग़ज़ल संग्रह "सांची कै रए सुनो, रामधई" की प्रतियां भेंट की।
कुछ तस्वीरें ...
#डॉसुश्रीशरदसिंह #bookdiscussion #DrMissSharadSingh #पुस्तकचर्चा #अटलबिहारीवाजपेयी #जन्मशताब्दीवर्ष #AtalBihariVajpayee
No comments:
Post a Comment