Sunday, January 5, 2025

डॉ (सुश्री) शरद सिंह युवा उत्सव 2024-25 में विशिष्ट अतिथि एवं निणार्यक

म०प्र०शासन खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल द्वारा युवा उत्सव वर्ष 2024-25 का आयोजन विगत 02 जनवरी 2025 को रवीन्द्र भवन में किया गया जिसका उद्घाटन सागर की माननीय  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी जी ने किया। इस आयोजन में बतौर अतिथि एवं काव्य प्रतियोगिता निर्णायक मेरी उपस्थिति रही। इस अवसर पर श्री अरविंद सिंह यादव डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवक कल्याण केन्द्र  ने मुझे स्मृति चिन्ह भेंट किया।
🚩 हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं नेहरू युवक कल्याण केन्द्र सागर (म.प्र.)
 🌹🙏🌹
 #डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh 
#अतिथि #निर्णायक #guest #judgeofthecompetition #judge

No comments:

Post a Comment